आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सर्वजन हिताय हेतु आयुष यज्ञ आयोजित

0
312
Art of Living Organized Ayush Yagya for the Welfare of All
Art of Living Organized Ayush Yagya for the Welfare of All

मनोज वर्मा, Kaithal News:
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा डॉक्टर सुनीला सीकरी के निवास स्थान कैथल में पवित्र आयुष यज्ञ आयोजित किया गया। आचार्या अल्पना मित्तल ने बताया कि स्वामी धनञ्जय शर्मा एवं पण्डित मनोज शर्मा के पावन सानिध्य में सम्पन्न पवित्र आयुष यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित मनोज शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन संग गुरुपूजा के पश्चात् गणेश वंदना वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु में देव सर्वकार्येषु सर्वदा गाकर किया गया।

पवित्र आयुष-यज्ञ

तत्पश्चात् पण्डित मनोज शर्मा द्वारा सर्वजन हिताय हेतू वैदिक विधि-विधान के अनुरुप शुद्ध मंत्रोचारण के बीच पवित्र आयुष-यज्ञ सम्पन्न हुआ। पण्डित मनोज शर्मा ने बताया कि आयुष-यज्ञ के इस पावन यज्ञ में भाग लेने से साधक जिस सकारात्मक ऊर्जा तथा प्राणशक्ति से ओतप्रोत होंगे वो उनके संकल्प सिद्धि में सहायक होने के साथ साथ सम्पूर्ण वातावरण पर भी शुद्ध एवं सात्विक प्रभाव डालेगी।

जीवन को दिशा देते हुए सार्थकता प्रदान

स्वामी धनन्जय शर्मा ने मानव जीवन में गुरु-ज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि, इक गुरु ही है जो मनुष्य को गुरु-ज्ञान की मदद से अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हुए उसके जीवन को दिशा देते हुए सार्थकता प्रदान करता है। सभी साधकों द्वारा सेवा, साधना तथा सत्संग को अपने दुर्लभ मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाते हुए आध्यात्मिक पथ पर आरुढ़ रहने का संकल्प व्यक्त करना इस कार्यक्रम की अद्वितीय विशेषता रही।

दिव्यानंद की अलौकिक अनुभूति करवाई

आयुष-यज्ञ के पश्चात्  आयोजित दिव्य भजन संध्या में दीपक सेठ एडवोकेट, शेफाली खुराना तथा विरण्या शर्मा द्वारा शिव-आराधना, देवी माँ-आराधना तथा कृष्ण-भक्ति के मधुर गायन ने आध्यात्मिक वातावरण की रचना करते हुए सभी साधकों को दिव्यानंद की अलौकिक अनुभूति करवाई। दीपक सेठ एडवोकेट द्वारा कलात्मक संगीत से सुसज्जित भजन रामकृष्ण हरि मुकुन्द मुरारी; पांडुरंग पांडुरंग पांडुरंग हरि…विठ्ला विठ्ला बोलो हरि विठ्ला की मनमोहक गूंज से सम्पूर्ण वातावरण अध्यात्मिकता की पवित्र खुशबू से महक उठा।

सभी साधकों को झूमने पर किया मजबूर

शेफाली खुराना द्वारा मधुर वाणी में गाए गए ह्रदय-स्पर्शी भजन नारायण नारायण जय जय गोविंद हरे; नारायण नारायण जय जय गोपाल हरे ने सभी साधकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्वामी धनञ्जय शर्मा द्वारा गुरु चरणों में समर्पित गाये गये भावपूर्ण भजन मेला लगा है मेला मेरे गुरु का लगा है मेला ने साधकों को भक्तिमय संगीत की अनंत गहराइयों में सराबोर करते हुए असीम ऊर्जा एवं दिव्यानंद की अलौकिक अनुभूति करवाई।

साधक को मंत्रमुग्ध कर दिया

विरण्या शर्मा द्वारा मधुर स्वर में गाये गए शिव-स्तुति के भावपूर्ण भजन शिव राजा महेश्वराय जय शंकर शिव शम्भू ने प्रत्येक साधक को मंत्रमुग्ध कर दिया। परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर को उद्धरित करते हुए स्वामी धनञ्जय शर्मा द्वारा किसी भी कार्य में सफलता अर्जित करने हेतू तीन स्वर्णिम सूत्रों के रूप में ह्रदय की पवित्रता, उद्देश्य की स्पष्टता तथा कार्यान्वन में गंभीरता को ह्रदयंगम करने का दिव्य-संदेश देना आज के अद्भुत कार्यक्रम की अद्वितीय विशेषता रही। उन्होंने बताया कि ये तीनों  दिव्य-गुण सेवा, साधना तथा सत्संग द्वारा ही प्राप्त किये जा सकते हैं।

कार्यक्रम का लंगर ग्रहण के साथ सम्पन्न 

कार्यक्रम के अंतिम चरण में परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के निमित्त के रूप में पण्डित मोहन शर्मा ने सभी भक्तजनों को दिव्याशीष प्रदान करते हुए उन्हें गुरू-आशीष सूचक प्रशाद भी प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन सभी भक्तजनों द्वारा प्रशाद रूपी लंगर ग्रहण के साथ सम्पन्न हुआ।

इस दिव्य आयोजन में स्वामी धनञ्जय शर्मा, डॉक्टर परमेश्वर दास सीकरी, दीपक सेठ एडवोकेट, अल्पना मित्तल, डॉक्टर राजेश सीकरी, डॉक्टर सुनीला सीकरी, राशि सीकरी, सकल सीकरी एडवोकेट, समर्थ सीकरी, सीमा दुआ, योगेश खुराना, बिन्दू खुराना, सूरजभान शांडिल्य, रुचि शर्मा, सुषमा मेहता, भारत खुराना, मीनू गुलाटी, सुनील खुराना, गीता खुराना, शैलजा खुराना, वाचिका मिगलानी विरण्या शर्मा, शेफाली खुराना तथा कमल कान्त गाँधी आदि भक्तजनों ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति द्वारा इस कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा 

ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा