Kaithal news बिजली ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के 5 मामलों में वांछित आरोपी गिरफ्तार

0
255
Earlier, the said accused were arrested by CIA-1 police and the transformer theft gang was busted
Earlier, the said accused were arrested by CIA-1 police and the transformer theft gang was busted

कैथल। ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के अलग अलग 5 मामलों की जांच चौकी क्योडक़ पुलिस प्रभारी एएसआई दयानंद की अगुवाई में एएसआई दर्शन व एएसआई बलजीत की टीम द्वारा करते हुए आरोपी टिब्बा बस्ती पातड़ा पंजाब निवासी राजकुमार, कर्ण तथा विक्रम को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। गांव जसवंती, क्योडक़ व कुलतारण से वर्ष 2023 दौरान अलग अलग 5 खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से अज्ञात व्यक्ति सामान चुरा ले गए थे। जिन बारे थाना सदर में 5 अलग अलग मामले दर्ज है। उक्त आरोपियों को इससे पूर्व सीआईए-1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड किया था। उक्त आरोपी ट्रांसफार्मर चोरी के अन्य मामले में जिला जेल कैथल में बंद थे। जिनकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय अदालत की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपियों से व्यापक पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने के उपरांत तीनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।