(Kaithal News) कैथलl महाराणा प्रताप चौंक पर आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर हवनयज्ञ किया गया l इस मौके पर क्षत्रिय राजपूत महासभा के अध्यक्ष रुलिया राणा मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा के वरिष्ट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञान सिंह सोलंकी ठाकुर जयपाल तवंर रामपाल राणा रोहताश राणा बिरजू राणा सरपंच टयोंठा जसबीर राणा आदि राजपूत समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने यज्ञ में आहुति डालीl महाराणा प्रताप अमर रहे के जयघोष से यज्ञ का समापन किया गया l
सभी ने क्षत्रिय समाज को एक जुट होने का संकल्प लियाl रुलिया राणा ने कैथल में राजपूत समाज के लिए सामुदायिक केंद्र की मांग रखी जिसकी सभी समाज के उपस्थित व्यक्तियों ने समर्थन किया और जल्द से जल्द सरकार के पास समाज के प्रतिनिधियों को भेज समाज की मांग पूरी करने का समर्थन किया l कैथल में महाराणा प्रताप चौंक पर ही सामुदायिक भवन बनाने पर विचार हो रहा हैl
यह भी पढ़ें: Motorola G35 5G सिर्फ 10000 में अभी खरीदें