सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 8 गिरफ्तार

0
385
8 Arrested in Soldier Recruitment Exam Paper Leak Case
8 Arrested in Soldier Recruitment Exam Paper Leak Case

मनोज वर्मा, Kaithal News:
हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में स्पेशल इंवेस्टिंग टीम के सदस्यों के साथ मिल कर इंस्पेक्टर दलबीर सिंह की ओर से 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनकी पहचान साहिल निवासी ढाणा खुर्द हिसार, मनोज और मनित भिवानी, साहिल और सोनू रोहतक, रिंकू करनाल, अमित जींद और आरोपी नजदीक निवासी ढाणी खुशहाल भिवानी के रूप में हुई।

अब तक 109 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पेपर लीक मामले में सीआईए-1 की ओर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अब तक इस मामले में 109 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पकडे गए आरोपी साहिल ढाणा खुर्द ने पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी धर्मबीर यादव की मार्फत नवीन निवासी माजरा प्याउ के पास जाकर पेपर पढ़ा था।

आरोपी मनोज तथा मनित ने पहले से गिरफ्तार शुदा आरोपी दयाचंद उर्फ मोती यादव की मार्फत नवीन निवासी माजरा प्याउ के पास जाकर पेपर पढने की सैंटिग की थी। साहिल और सोनू चिडी ने पहले से गिरफ्तार शुदा आरोपी नरेन्द्र खन्ना के माध्यम से बाला जी एकेडमी कैथल में जाकर पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी रमेश थुआ के पास पेपर पढा था। आरोपी रिंकु व अमित ने पहले से गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी अमन निवासी हिसार के माध्यम से आरोपी रमेश थुआ के पास जाकर गांव पाई में पेपर पढ़ा था।

न्यायिक हिरासत में भेजा

8वें आरोपी नजदीक ने पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी निहाल सिंह से पेपर प्राप्त करके कैंडीडेटों को पढ़ाया था। गहन पूछताछ के उपरांत सभी आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर दिए गए, जहां से आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल