- शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, जुआ अधिनियम के 90 मामलों में 111 आरोपी गिरफ्तार
Aaj Samaj (आज समाज), Kaithal News,मनोज वर्मा,कैथल : जनपद के कस्बा पाई निवासी नरेश के मकान पर दबिश देकर पुलिस द्वारा नरेश को काबू कर लिया गया तथा आरोपी के कब्जे से एक लोहे के ड्रम से 100 लीटर लाहण बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, जुआ अधिनियम आदि के 90 मामलों में 111 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस द्वारा संपंती विरुद्ध शीर्षक के 41 मामलों में 62 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से &867244 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की गई है। चोरी के 9 मामलों को सुलझा कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 7 लाख 7& हजार 494 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जनसंपंती, सेंधमारी के 10 मामलों में 20 आरोपियों के कब्जे से 14 लाख 58 हजार 500 रुपये की चोरीशुदा संपत्ती, छीना झपटी के 4 मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके & लाख 72 हजार रुपए की संपत्ति, व्हीकल चोरी के 14 मामलों में 15 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से & लाख 20 हजार रुपए की जनसंपंती व लूट के 4 मामलों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 9 लाख 4& हजार 250 रुपए की जनसंपंती बरामद की गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 मामले दर्ज करके 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से 6.660 किलोग्राम गांजा, 22 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 5& ग्राम चरस तथा 1.770 किलोग्राम चुरा पोस्त, &76 ग्राम अफीम, 10.500 किलोग्राम डोडा व 15 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए है। आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए &1 मामलों में &0 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, जिनके कब्जे से 71 बोतल हथकढ़ी शराब, 1664.50 बोतल देसी शराब,&6 बोतल अंग्रेजी, 17 बोतल बीयर तथा 1040 लीटर लाहन बरामद किया गया है। जुआ अधिनियम के तहत & मामलों में & आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 7280 रुपए जुआ/सट्टा नकदी जब्त की गई। अवैध असला-अमुनेशन रखने के 5 मामलों में 6 आरोपियों के कब्जे से 4 देसी कट्टे व 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त जून माह दौरान पुलिस द्वारा 2 बेल जंपर तथा 20 पी.ओ. भी काबू किए गए।
यह भी पढ़ें : Electrocution Death : करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें : Protect The Environment : हरा-भरा महेंद्रगढ़ को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने की सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक