Kaithal News : पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट कर नकदी लूटने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 5वां आरोपी काबू

0
133
5th accused arrested by Special Detective Unit for assaulting petrol pump employees and looting cash
आरोपी स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस की गिरफ्त में।

(Kaithal News) कैथल। कलायत के गांव खरक पांडवा में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट कर नकदी लूटने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा कलायत निवासी अनुज को काबू कर लिया। गांव खरक पांडवा निवासी अशोक कुमार की शिकायत अनुसार वह एसएस फिलिंग स्टेशन खरक पांडवा पर बतौर सेल्समैन का काम करता है। 7 नवंबर की रात को करीब 12 बजे वह जोरा और सचिन रात की ड्यूटी पर थे।

रात के करीब 2.30 बजे के आस-पास दो लडक़े बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। उन्होंने न तो पेट्रोल डलवाया और पंप पर मौजूद व्यक्तियों की निगरानी करने लगे। तभी करीब 5 से 10 मिनट के बाद तीन व्यक्ति और एक मोटरसाइकिल पर आए। 5 युवकों ने उसे कहा कि आपके पास जितने पैसे हैं सभी निकालकर हमारे को दे दो। हमने उनको पैसे देने से इन्कार किया तो उन 5 व्यक्तियों ने मैनेजर के ऑफिस के अन्दर आकर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और जेब से करीब 24000 रुपए के साथ-साथ मेरा आधार कार्ड लूटकर जबरदस्ती ले गए।

आरोपियों ने उसे डंडों से व थप्पड़ मुक्कों से काफी चोट मारी। उसके साथियों ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। उक्त बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले में पुलिस द्वारा 4 आरोपी पहले ही काबू किए जा चुके हैं। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। व्यापक पूछताछ के उपरांत आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : Rewari News : शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने हासिल की भारत की सभ्यता और पौराणिक कथाओं की जानकारी