- पुलिस ने लिया 2 दिन के रिमांड पर
Aaj Samaj (आज समाज), Kaithal News, मनोज वर्मा, कैथल:
गत 10/11 जून की रात को पाई में एक घर मेें फायरिंग करने के मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एसआई कर्मबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पाई निवासी सुखविंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पाई के रहने वाले अमन की शिकायत अनुसार वह खेती बाड़ी का काम करता है तथा उसके ही गांव का कृष्ण उसका दोस्त है।
9 जून को कृष्ण ने उसे बताया कि सोनू व उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की थी। उस समय कृष्ण के पास फोन आया और उसको कहा कि लड़ाई के लिए कैथल आजा। इसके बाद कृष्ण ने उसकी बात फोन पर बोलने वाले से करवाई तो उसने कहा कि बात को ज्यादा मत बढाओ और उस बात को यहीं पर खत्म कर दो। जो फोन पर बोलने वाले लडके ने उसको भी उल्टी सीधी बातें बोली और उसको देख लेने की धमकी दी। शिकायतकर्ता अनुसार 10/11 जून की रात को वह अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी सोनू,सुखविंद्र व एक अन्य लडक़ा उसके मकान पर आए और उंची उंची आवाज में मां बहन की गालियां देने लगे और कहने लगे तुम्हें कृष्ण का पक्ष लेने का मजा चखाते है।
पडोसियों को आता देख कर तीनो लडके अपने हथियार सहित मौके से भाग गए
उसके बाद एक लडके ने असला से उसके घर पर फायर किया। इसके बाद उन लडकों ने उसके घर पर दो फायर किए। पडोसियों को आता देख कर तीनो लडके अपने हथियार सहित मौके से भाग गए। जिस बारे थाना पूंडरी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही 3 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सुखविंद्र ने कबूल किया कि वह 11 जून को फायरिंग मामले में जोगा के साथ था। व्यापक पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय से बुधवार को आरोपी सुखविंद्र का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
यह भी पढ़ें : Kachche Aam Ki Chutney : कच्चे आम की खट्टी-खट्टी चटनी बनाने की विधि