Kaithal News : लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने के मामले में 2 आरोपी काबू

0
222
2 accused arrested for cheating lakhs of rupees in the name of getting loan
थाना साइबर पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी। (

(Kaithal News) कैथल। जिला पुलिस द्वारा समय समय पर आमजन को साइबर ठगी से बचने बारे जागरूक किया जा रहा है। इसी के साथ साथ एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार साइबर ठगो पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। ऐसे ही लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी मामले की जांच थाना साइबर क्राइम एसएचओ पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एएसआई नरेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पीतमपुरा सरस्वती बिहार पश्चिमी दिल्ली निवासी गौरव आनंद तथा प्रताप गार्डन बिन्दापुर पश्चिमी दिल्ली निवासी सोनू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ढांड निवासी सुंदर प्रसाद सिंगला की शिकायत अनुसार जुलाई माह में उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक से धीरज बोल रहा है और उसे दो से तीन करोड़ रुपये का लोन बिना सिक्योरिटी के दिलवा सकता है। इसके लिए उसको 4-5 प्रतिशत कमीशन देना होगा। इसके बाद आरोपी उससे कई दिनों तक बातचीत करता रहा।

आरोपी ने उसे झांसा दे बहाने बनाकर 12 लाख पांच हजार 500 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। रुपये लेने के बाद न तो लोन करवाया और न ही उसके रुपये वापस किए। ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा 24 हजार रुपए बरामद किए गए। दोनो आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : Kaithal News : युवक को गोली मारकर कातिलाना हमला करने के मामले में थाना शहर पुलिस द्वारा तीसरा आरोपी काबू