Kaithal News : हरियाणा में 12 फुट चौड़ी सडक़ों को 2027 तक किया जाएगा 18 फुट चौड़ा : गंगवा

0
124
12 feet wide roads in Haryana will be made 18 feet wide by 2027 Gangwa
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मंत्री रणबीर गंगवा।

(Kaithal News) कैथल। आज कैथल के लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में मीडिया से बातचीत में मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग के सर्कल के सभी अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए हैं कि लोक निर्माण विभाग 15 जून तक डीएलपी अवधि के तहत आने वाली 13 हजार 300 किलोमीटर की पूरे प्रदेश की सडक़ों को संबंधित निर्माण एजेंसियां दुरुस्त करें।

मुख्यमंत्री को विश्वास दिलवाया है कि पूरे प्रदेश में छह हजार 300 किलोमीटर की खराब हालत की सडक़ों को दुरुस्त कर दिया जाएगा

अगर कोई एजेंसी निर्धारित अवधि तक कार्रवाई नही करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। यदि लापरवाही मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है, उसके लिए लोगों ने समर्थन दिया है तथा सरकार पर विश्वास जताया है और हमें उनके विश्वास पर खरा उतरना है। मुख्यमंत्री को विश्वास दिलवाया है कि पूरे प्रदेश में छह हजार 300 किलोमीटर की खराब हालत की सडक़ों को दुरुस्त कर दिया जाएगा। इन सडक़ों के एस्टीमेट बन गए हैं। इनकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही उनका टेंडर करवाया जाएगा। शेष सडक़ों पर काम चल रहे हैं। इस समय पूरे प्रदेश में छह हजार किलोमीटर सडक़ों पर कार्य चल रहे हैं।

लगभग साढ़े पांच हजार किलोमीटर सडक़ें ठीक हैं। जहां सडक़ों की मुरम्मत की आवश्यकता है, उसे ठीक किया जाएगा। प्रदेश के लोगों ने जिस विश्वास के साथ भाजपा की सरकार बनाई है, लोगों को प्रदेश में अच्छी सडक़ें दी जाएंगी। बढिय़ा इंफ्रास्ट्रख्र देने के लिए यह बैठक ली है। 2027 तक प्रदेश की सभी 12 फुट चौड़ी सडक़ों को 18 फुट चौड़ा किया जाएगा। आज हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है। हमारे हाईवे की तर्ज पर लोक निर्माण विभाग की सडक़ें दुरुस्त रखी जाएंगी। इसी प्रकार से जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल एवं सीवरेज के संबंध में निर्देश दिए हैं कि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले। लीकेज ठीक की जाएं। बारिश से पहले सीवरेज व नालों की सफाई की जाए।

Kurukshetra News : शहर की 15 सडक़ों के नवनिर्माण पर खर्च होगा 17 करोड़ का बजट–सुभाष सुधा