Kaithal News: मारपीट व लाइसेंसी रिवाल्वर छीनने के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

0
130
लाइसेंसी रिवाल्वर छीनने के मामले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
लाइसेंसी रिवाल्वर छीनने के मामले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

Aaj Samaj (आज समाज), Kaithal News,मनोज वर्मा, कैथल: मारपीट व लाइसेंसी रिवाल्वर छीन कर ले जाने के मामले में फरल निवासी समय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। फरल निवासी राजेंद्र कुमार की शिकायत अनुसार उसका दोस्त संदीप कुमार ने गांव फरल में मछली पालन के लिए ठेके पर तालाब लिया हुआ हैं। जिसके संबंध में गांव में पंचायत हुई थी। जंहा पंचायत में मैंने यह कहा था कि संदीप ने तालाब ठेका पर लिया है, मछली पालन करना उसका अधिकार हैं।

गत 9 दिसंबर 2024 की सुबह मैं गली से जा रहा था तो सुखबीर,मनजीत, दिलबाग, गौरव ,समय व एक अन्य लडका सभी फरल निवासी ने रंजिश के कारण डंडों से मारपीट की व उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर छीनकर ले गए। जिससे उसके शरीर पर काफी चोटें आई। जिसके बाद उनको सरकारी हस्पताल कैथल में भर्ती करवाया गया। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले मे पुलिस द्वारा पहले ही अन्य 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस द्वारा छीनी गई लाइसेंसी रिवाल्वर पहले ही बरामद की जा चुकी है।

Connect With Us : Twitter Facebook