Kaithal News : ओवरलोड ट्रक की टक्कर से पेड़ का तना टूटकर स्विफ्ट कार पर गिरा

0
116
महिला कॉलेज के सामने स्विफ्ट कार पर गिरा पेड़ का तना।
महिला कॉलेज के सामने स्विफ्ट कार पर गिरा पेड़ का तना।
  • लोगों की मौजूदगी में ट्रक चालक को करनी पड़ी क्षतिग्रस्त हुईं कार की भरपाई

Aaj Samaj (आज समाज), Kaithal News, मनोज वर्मा, कैथल:
महिला कॉलेज के सामने ओवरलोड ट्रक की टक्कर में सडक़ किनारे खड़ा पेड़ का तना टूटकरस्विफ्ट कार पर गिर गया। पेड़ का तना गिरने से कार काफी क्षतिग्रस्त हुई।लेकिन गनीमत रही की पास मौजूद व्यक्ति बाल बाल बच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे बिनौले से भरा ओवरलोड ट्रक महिला कॉलेज के सामने से गुजर रहा था तो सडक़ के किनारे खड़े पेड़ के तने से टकरा गया। तना टूटकर पास मौजूद स्विफ्ट कार पर गिर गया। ऊपर तना गिरने से कार काफी क्षतिग्रस्त हुई ।

स्विफ्ट कार मलिक और ट्रक चालक के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई । मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों का बीच बचाव किया। ट्रक चालक द्वारा क्षतिग्रस्त कार को ठीक करवाने हेतु भरपाई के रूप 6000 रुपए देने का आश्वासन दिया गया। तब दोनों के बीच सुलह हुई और अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें  : SDM Harshit Kumar: एसडीएम ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

यह भी पढ़ें  :Former Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal : लेमरिक्टेक यूनिवर्सिटी पंजाब ने खिलाड़ियों के नया मंच प्रदान किया सुखबीर बादल

Connect With Us: Twitter Facebook