Kaithal News : कैथल जिले के गांव दनौदा निवासी प्रवेश इंसा ने बैंक के एक लाख रूपए वापिस लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय

0
246
कैथल डेरा से गया हुआ शिष्ट मंडल व प्रेमी प्रवेश इंसा
कैथल डेरा से गया हुआ शिष्ट मंडल व प्रेमी प्रवेश इंसा

Aaj Samaj, (आज समाज),Kaithal News ,मनोज वर्मा,कैथल: ईमानदारी अभी जिंदा है। इसकी जीती जागती मिसाल आज यहां कैथल जिले के गांव खनौदा निवासी प्रेमी प्रवेश इंसा ने एक बैंक के एक लाख रूपए वापिस लौटा कर पेश की है। जिसकी समूचे जिले में प्रशंसा हो रही है और लोग उसकी ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। जानकारी अनुसार कैथल जिले के गांव खनौदा निवासी प्रेमी प्रवेश इंसा पुत्र अजमेर सिंह इंसा कस्बा ढांड की एचडीएफ सी ब्रांच से 6 लाख बीस हजार रूपए लेकर आया था। उसने बैंक से लाई गई रकम को अपने घर पर रख दिया। कुछ समय के पश्चात उसने राशि किसी ठेकेदार को देनी थी।

बैंक स्टॉफ ने किया शिष्ट मंडल का धन्यवाद

जैसे ही उसने यह रकम गिनी तो उसने पाया कि बैंक से उसके पास 6 लाख बीस हजार रूपए की जगह 7 लाख बीस हजार रूपए आ गए हैं। उसने तुरंत बैंक में फोन करके इसकी सूचना दी। बैंक के अधिकारी तुंरत ही उसके घर पर आए और उससे एक लाख रूपए वापिस लेकर चले गए और उसका तहे दिल से धन्यवाद किया। जब अगले दिन बैंक के अधिकारियों से कैथल डेरा का एक शिष्ट मंडल मिलने गया तो ब्रांच मैनेजर, कैशियर व अन्य स्टॉफ सदस्यों ने सभी का कोटी कोटी धन्यवाद किया और सभी ने प्रवेश इंसा की ईमानदारी की खूब प्रशंसा की। वहां खडे अन्य लोगों ने भी जब यह दृश्य देखा तो उन्होंने कहा कि धन्य हैं ऐसे गुरू जिन्होंने ऐसे ईमानदार शिष्य पाए हैं।

वहीं दूसरी तरफ प्रवेश पुत्र अजमेर इंसा ने बताया कि वह पिछले काफी लंबे अर्से से डेरा सच्चा सौदा से जुडा हुआ है पावन प्रेरणाओं से प्रेरित होकर ही नाम दान लिया है। उन्हीं के बताए और दिखाए गए मार्ग पर ही वह तथा समस्य डेरे की साध संगत चलती आई आई है और मानवता भलाई के कार्य करने में दिन रात लगी हुई है।

यह भी पढ़ें : Karnal Police : करनाल पुलिस द्वारा जिले भर में मनाया गया उपस्थिति दिवस

यह भी पढ़ें :Mayor Madan Chauhan: आरक्षण मिलने से शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव में पिछड़े वर्ग ए के चुने जाएंगे आठ चेयरमैन व 300 पार्षद : मदन चौहान

Connect With  Us: Twitter Facebook

https://indiana2016.org/