कैथल : नव चयनित एस.एम.सी. ने स्कूल में किया पौधा रोपण

0
494
Planting saplings in the school premises
Planting saplings in the school premises
मनोज वर्मा, कैथल :
शिक्षा विभाग के निदेर्शानुसार राजकीय प्राथमिक पाठशाला तारांवाली में मुख्याध्यापक लखविंदर सिंह की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया। सभी मैम्बर्स ने सर्वसम्मति से प्रधान चहुड राम और उपप्रधान सुमन देवी को चुना। एस.एम.सी.ने अपने पहले दिन की शुरूआत स्कूल परिसर में पौधा लगाकर की। एस.एम.सी.ने कहा कि जिस तरह हम पोधों की देखभाल करते हैं, उसी तरह हम स्कूल के कार्यों को देखेंगे और हम स्कूल के कार्यों में अपना संपूर्ण सहयोग देंगे। इस अवसर पर रेडक्रास काउंसलर एवं शिक्षक गुरदीप सिंह, मास्टर सुरजीत राम, नवीन जामनी, सुरेंद्र बिठमड़ा, मनजीत सिंह पोलड, इच्छर राम मेम्बर, सुखबिंदर कौर,छिंदर देवी, कुलदीप सिंह, सुखपाल राम, चहुड राम, नरेश कुमार, संदीप कौर, मीतो देवी, नछत्तर सिंह, राज कुमार, राम चंद चौकीदार, सतपाल राम, सुमन देवी आदि भी उपस्थित रहे।