कैथल: पौधारोपण के तहत लगाए नीम के पौधे

0
344

मनोज वर्मा, कैथल:
प्रसिद्व समाज सेवी अभिषेक मेहता व संजय कक्कड ने मिलकर आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर ब्लॉक सीवन में पर्यावरण संरक्षण के तहत नीम व डेग के पौधे लगाए। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर चर्चा की गई तथा ऐसी अनेक गतिविधियों में सहयोग करने की बात की गई। पौधा रोपण के अन्तर्गत जो पौधे लगाए गए भविष्य में उनकी देखभाल व रखरखाव करने की बात भी दोहराई गइ। इस अवसर पर उनके  साथ सविता कौशिक, मिंटो देवी व अन्य स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.