Kaithal MLA of BJP made controversial statment: भाजपा के कैथल विधायक का विवादित बयान

0
307

कैथल। भाजपा की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में कैथल के पिहोवा चौक पर एक जनसभा का आयोजन किया गया। वहां से लोग इकट्ठा होकर मार्च के रूप में कैथल लधु सचिवालय पहुंचे। मार्च निकालते हुए उपस्थित लोग भारत माता की जय बोल रहे थे। हालांकि इस जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने आपत्तिजनक टिप्पणी में कहा कि यह मनमोहन सिंह का हिंदुस्तान नहीं है यह नेहरू और गांधी वाला हिंदुस्तान नहीं है आज की हिंदुस्तान है नरेंद्र मोदी का आज हिंदुस्तान है अमित शाह का है। आज सोशल मीडिया के माध्यम से टीवी के माध्यम से कुछ टुच्चे लोग धमकियां देते हैं अगर नरेंद्र मोदी का इशारा हो गया तो 1 घंटे के अंदर सफाया कर दिया जाएगा। यह टिप्पणी कैथल के विधायक लीलाराम ने की। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि नागरिक संशोधन बिल पड़ोसी देशों में रह रहे अल्पसंख्यकों के लिए है जो वहां के अत्याचार सहन कर रहे हैं और प्रताड़ित हो रहे हैं यह एक ऐतिहासिक कदम रहा है जो गलतियां नेहरू के समय में हुई थी उन्हें अब सुधारा जा रहा है परंतु विपक्ष लोगों को गुमराह करके देश में दंगा करवाने व अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है जिसे सहन नहीं किया जाएगा इस बिल को जानने के लिए सबसे पहले इसको पढ़ना होगा लेकिन कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया व अन्य साधनों से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।