कैथल: विधायक लीला राम ने हलके में विकास कार्यों की लिखी नई इबारत : गौरव पाडला

0
583
Gaurav Mittal Padla, young BJP leader
Gaurav Mittal Padla, young BJP leader

मनोज वर्मा : युवा भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि विधायक लीला राम के कुशल नेतृत्व में हल्का कैथल में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। करोड़ों रुपए की राशि से शहर व गांवों में विकास कार्यों की नई इबारत लिखी जा रही है और विकास कार्य युद्धस्तर पर हो रहे है। जनता की आशाओं पर खरे उतरते हुए विधायक सदैव जनमानस के सेवक बनकर दिन रात कार्य कर रहे है। अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि विधायक लीला राम के कुशल मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से हल्के में सडक़ों का नया जाल, सीवरेज व्यवस्था, पीने का पानी, बिजली, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में अनेकों जनहित के कार्य करवाकर हर वर्ग का मान बढ़ाया है। 24 घंटे जनता के बीच में रहने के साथ हर समय लोगों के लिए उनके घर के दरवाजे खुले रहते है। हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते व्यक्तिगत रूचि लेकर जनता की समस्याओं का निदान कर रहे है। पाडला ने कहा कि विधायक लीला राम की हलके की जनता के हितों की रक्षा करना व विकास कार्य करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है और दिन रात कैथल को विकास की राह में नंबर एक क्षेत्र बनाने में जी जान से जुटे हुए है। इसके साथ कोरोना संक्रमण दौर में विधायक द्वारा की गई मानवता की सेवा की हर वर्ग सराहना कर रहा है।