कार्यकर्ताओं के साथ निकाला रोष मार्च, पिता राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला भी रहे मौजूद
Kaithal News (आज समाज) कैथल: बिजली दरें बढ़ाने के विरोध में विधायक आदित्य सुरजेवाला ने सैकड़ों काग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहर में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान आदित्य सुरजेवाला के पिता राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद रहे। इससे पहले जवाहर पार्क में सभा की गई। फिर वहां से पिहोवा चौक तक प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।

भाजपा ने हरियाणवियों की जेब पर डाला डाका

रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सैनी पर जोरदार हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने कमरतोड़ बिजली दर बढ़ोतरी कर हरियाणवियों की जेब पर 5 हजार करोड़ रुपए सालाना वसूली का डाका डाला है। लगता है कि सरकार जनता की जेब से पैसा गायब करने की एक्सपर्ट बन गई है।

वोट देने की एवज में लिया बदला

उन्होंने कहा कि पहले तो 16 जनवरी 2025 से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं से 47 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर डाली, और अब 1 अप्रैल, 2025 से बिजली दरें बढ़ाकर जनता से भाजपा को वोट देने की एवज में बदला लिया जा रहा है। इससे आटा चक्की, लकड़ी आरे, बर्फ कारखाने सहित घरों में बिजली प्रयोग करने वालों की जेब पर बोझ पड़ेगा।

सीएम को बताया मसखरा

एचकेआरएन में कर्मचारियों को पक्का करने के मुद्दे पर सुरजेवाला ने कहा कि सीएम की जुबान पत्थर की लकीर नहीं बल्कि रेत की दीवार है। उन्होंने सीएम पर कटाक्ष करते हुए मसखरा भी बताया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जजिया कर की इस वसूली पर मुख्यमंत्री नायब सैनी जवाब दें व हिसाब दें। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि बढ़ी हुई बिजली दरें वापस ली जाएं।

ये भी पढ़ें : पंचकूला में पुलिस सुरक्षा में संपन्न हुई दलित बेटी की शादी