मनोज वर्मा, कैथल

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचना सुनिश्चित करना हमारा संकल्प है। इसके लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा राजेंद्रा सेठ कालोनी स्थित कैम्प कार्यालय में आमजन से रूबरू हो रही थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर वर्ग, हर समुदाय के हित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं के पीछे की भावना समाज के अंतिम छोर पर अंतिम पंक्ति में मौजूद व्यक्ति का उत्थान करना है। उन्होंने कहा कि महिला, युवा से लेकर किसान, श्रमिक तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के मकसद जो ऐतिहासिक पहल भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा की जा रही है, ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जागरूक नागरिकों से भी आह्वान किया कि वह अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करें और उनको योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए आमजन ऑनलाइन तथा सरल पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि सरकार की व्यवस्था जरूरतमंद तक पारदर्शी तरीके से पहुंच रही हैं। इस अवसर पर उन्होंने जन समस्याएं सुनी तथा उनके निवारण के लिए तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।