कैथल: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने दिए विकास कार्यों को गति देने के निर्देश

0
684
Kaithal Minister of State Kamlesh Dhanda
Kaithal Minister of State Kamlesh Dhanda

मनोज वर्मा, कैथल:
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। ग्रामीण ही नहीं, शहरी आंचल में भी विकास कार्यों की योजना बनाकर उनकी समय से मंजूरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा अपने कैंप कार्यालय में हलके से आए नागरिकों से मुलाकात करते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए। आमजन से रूबरू होते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत हलके में पीने के पानी की किल्लत, गंदे पानी की निकासी, खेतों के कच्चे रास्तों को पक्के कराने, नई सडकों के निर्माण को लेकर तैयार की गई योजनाएं तेजी से सिरे चढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए मूलभूत संसाधन के लिए सभी विभागों का आपसी समन्वय भी मजबूत किया जा रहा है, ताकि मंजूर होने के बाद विकास कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा किया जा सके। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार का सबका साथ-सबका विकास का मूल मंत्र है और इस पर आगे बढते हुए हम सब मिलकर आमजन को बेहतर व्यवस्था देने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा महोत्सव के माध्यम से प्रदेश भर में 46 लाख जरूरतमंद नागरिकों को निशुल्क राशन देने की मुहिम भी यह दर्शाती है कि सरकार का लक्ष्य समाज में अंतिम छोर पर अंतिम पंक्ति में मौजूद व्यक्ति को लाभ पहुंचना सुनिश्चित करना है। इस मौके पर मास्टर वेदप्रकाश, खजाना नरड़, महाबीर जाखौली, जसवंत, प्रदीप, जोगेंद्र कैलरम, किताब सिंह, सुधीर, रामबीर, सतीश आदि मौजूद रहे।