मनोज वर्मा। कलायत विधानसभा के ग्रामीण और शहरी इलाके में पीने के पानी से लेकर गंदे पानी की निकासी को लेकर आ रही परेशानियों को दुरूस्त करने के लिए अब जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी फील्ड में उतरेंगे। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निर्देश के बाद अब बुधवार से विभाग के आला अधिकारी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ क्षेत्र में जाएंगे तथा मौके पर ही समस्याओं के निवारण के लिए रिपोर्ट तैयार करके उनका समाधान करवाएंगे।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा अंबाला रोड स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता अशोक खंडूजा, कार्यकारी अभियंता एमएस राणा, एसडीओ सुरेंद्र दलाल एवं कर्मबीर सिंह के कलायत विधानसभा क्षेत्र में विभागीय योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी से लेकर गंदे पानी की निकासी को लेकर आ रही परेशानियों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने अधीक्षक अभियंता अशोक खंडूजा को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गांवों में जाकर विभिन्न समस्याओं को सुनने तथा उनके निवारण के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके लिए बुधवार से ही अधीक्षक अभियंता सहारण, शिमला, बाता गांव से अभियान गांव की ओर का आगाज करेंगे। इसके लिए गांव में मुनादी करवाते हुए एक बैठक रखी जाएगी, जिसमें पीने के पानी से लेकर गंदे पानी की निकासी के प्रबंध का जायजा लेकर योजना बनाई जाएगी। इसके तुरंत बाद पांबद समय में योजना को सिरे चढाने की दिशा में काम किया जाएगा। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने राजौंद में विभागीय कामकाज में बरती जा रही लापरवाही को गंभीरता से लिया तथा तुरंत प्रभाव से राजौंद खण्ड में एक कनिष्ठ अभियंता लगाने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय स्तर पर आ रही समस्याओं का निवारण तेजी से करवाया जा सके। बैठक में विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि ग्रामीणों के साथ संवादहीनता की उन्हें शिकायत मिली हैं, इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को अपनी संवाद शैली सुधारने तथा फोन अटैंड करने में लापरवाही न बरतने के भी निर्देश दिए।

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने जल ही जीवन मिशन के तहत विभिन्न गांवों को लेकर तैयार विकास परियोजनाओं, कलायत एवं राजौंद कस्बे में पीने के पानी एवं गंदे पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध करने तथा अलग-अलग इलाके में नागरिकों की मांग अनुरूप नल कनेक्शन देने, राजौंद में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में तेजी लाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने पर विशेष कार्य योजना बनाकर काम करना है।