कैथल: राज्यमंत्री ढांडा और सांसद सैनी ने किया पौधारोपण

0
400
Planting saplings in government school
Planting saplings in government school

मनोज वर्मा : महिला और बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा तथा सांसद नायब सिंह सैनी ने पर्यावरण  संरक्षण का संदेश देते हुए सिरसल गांव के सरकारी स्कूल में पौधा रोपण किया और आमजन से आह्वद्दान किया कि सभी को अपने आसपास के परिवेश में अधिक से अधिक पौधा रोपण करके उनका संरक्षण करना चाहिए। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। धरा पर जितने अधिक पेड़ पौधे होंगे, उतनी ही अधिक जीवन यापी आक्सीजन हम सबको मिलेगी। पेड़-पौधों से जहां प्रदूषण खत्म होगा, धरा हरी-भरी होगी और हम सबको छाया के साथ-साथ फल, लकडिय़ाँ इत्यादि भी मुहैया होगी। वर्तमान परिवेश में प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है, जितने अधिक पेड़-पौधे होंगे, हम सबको संभावित बीमारियों से भी राहत मिलेगी।

सांसद नायब सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा विशेष अभियानों के माध्यम से पौधा रोपण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल शक्ति अभियान चलाया गया है, जिसके तहत अधिक से अधिक जल संचय तथा पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिला में भी लगभग 5 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस कार्य में सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करें और इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देकर कामयाब करें। हम सभी को विवाह, जन्मदिन, सालगिरह आदि कार्यक्रमों के उपलक्ष पर भी पौधे लगाने चाहिए। सरकार द्वारा उन बच्चों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा, जोकि पौधा रोपण करके उसका संरक्षण करेंगे। इस मौके पर तुषार ढांडा, देवीदयाल बरसाना, कृष्ण शर्मा पिलनी, राजेंद्र शर्मा, रवि, जसबीर, निर्मल सिंह, मनीष, धर्मवीर, सुरेंद्र सिरसल आदि मौजूद रहे।