कैथल : अफगानी छात्रों को राहत देने के लिए सौंपा ज्ञापन

0
310

मनोज वर्मा, कैथल :
इनसो कैथल जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने अफगानिस्तान के छात्रों की फीस माफी, छात्रवृत्ति देने, रहने खाने की उचित व्यवस्था करने व हालात सामान्य होने तक उनके वीजा अवधि में वृद्धि आदि मुद्दों पर प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया को लघु सचिवालय में उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा अतिशीघ्र कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इनसो जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने बताया कि उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि मौजूदा समय में अफगानिस्तान में हालात काफी खराब हैं। अफगानिस्तान से हर वर्ष काफी संख्या में विद्यार्थी भारत में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। परंतु मौजूदा हालात में अफगानिस्तान के जो छात्र भारत में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आए हुए हैं उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ अफग़ानी छात्रों ने हमें उन समस्याओं से अवगत करवाया है। भारत में पढ़ रहे अफगानी छात्रों का अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क करना काफी कठिन हो गया है और अफगानिस्तान के मौजूदा हालात की वजह से उनके परिवार वाले इन छात्रों के पास पैसे भेजने में बेबस व लाचार हैं। उन्होंने बताया कि पैसे न पहुंचने के कारण भारत में रह रहे इन अफगानी छात्रों को रहना व खाना तक बहुत मुश्किल हो गया है। इनसो छात्र संघ के कार्यकत्र्ता उपायुक्त से आग्रह करते हैं की प्रशासन इस मामले में तुरंत प्रभाव से हस्तक्षेप करें व देश के सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश जारी करें कि अफगानिस्तान के जो छात्र यहां रह रहे हैं उनके रहने व खाने सहित सभी मूलभूत सुविधाएं यूनिवर्सिटी/ कालेज/ संस्थान/ प्रशासन की तरफ से मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाए।

इसके अतिरिक्त जब तक अफगानिस्तान में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक इन छात्रों से किसी भी तरह की कोई फीस न ली जाए। जिन छात्रों की डिग्री पूरी होने वाली है व वीजा का समय समाप्त होने वाला है उनके वीजा की अवधि बढ़ाई जाए एवं तब तक उनको किसी अन्य डिग्री/कोर्स में दाखिला दिया जाए। इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों में अफगानी छात्रों के लिए विशेष अतिरिक्त सीटों का प्रावधान किया जाए, क्योंकि जब तक अफगानिस्तान में हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक इन छात्रों को इनकी इच्छा के विरुद्ध वापिस अफगानिस्तान भेजना अमानवीय व अनैतिक होगा। इनसो ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि उपरोक्त सभी समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन स्वयं संज्ञान लेते हुए निजी हस्तक्षेप करके आवश्यक कार्यवाही करें। इससे न केवल उन अफगानी छात्रों को राहत मिलेगी, बल्कि विश्व स्तर पर भारत को एक बार फिर से विश्वगुरु के रूप में देखा जाएगा।

इस मौके पर उनके साथ इनसो चेयरमैन कुलदीप शर्मा, अधिवक्ता निर्मल रसलपुर, बलविंदर जसवंती, मनोज मालिक, विनोद पंडित, जयवीर आदि उपस्थित रहे । शुभम गुप्ता ने कहा कि इसके कुछ अफगानी छात्र कोरोना महामारी के समय अपने देश लौट गए थे व वहीं से आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई कर रहे थे परंतु अब वहां पर इंटरनेट व अन्य कारणों से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है और वह छात्र भारत आना चाहते हैं। ऐसे सभी अफगानी छात्रों को भारत लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा अफगानिस्तान से आने वाले सभी छात्रों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए। इसके अतिरिक्त जिन अफगानी छात्रों ने उच्च शिक्षा के लिए भारत में प्रथम वर्ष में दाखिला लिया है व यूनिवर्सिटी/ शिक्षण संस्थान की तरफ से बोनाफाईड़ सर्टिफिकेट जारी न होने के कारण उनको वीजा व अन्य कागाजी कार्यवाही में दिक्कत आ रही है उन छात्रों के लिए बोनाफााईड सर्टिफिकेट जारी करने के लिए तुरंत प्रभाव से निर्देश दिए जाएं।