कैथल: भारत विकास परिषद् के सदस्यों ने किया पौधारोपण

0
365

मनोज वर्मा, कैथल:
भारत विकास परिषद् कैथल शाखा द्वारा सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत आज फलदार और औषधीय पौधों को लगाया गया। प्रेस सचिव डॉ. अभिषेक गोयल ने बताया कि, भाविप सदस्यों ने आज शीतलपुरी डेरे और राजपुरी डेरे में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की मुहीम को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया। आज के पौधारोपण कार्यक्रम में आम, जामुन, अमरुद, आंवला, नीम और त्रिवेणी आदि पौधे लगाये गये। पौधारोपण कार्यक्रम के सह -संयोजक राजकुमार जिंदल ने इस अवसर पर कहा कि, भारत जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हो गए हैं और इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है । भाविप प्रधान रामपाल सिंगला ने कहा कि, भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों को पूजा जाता है। विभिन्न वृक्षों में विभिन्न देवताओं का वास माना जाता है। पीपल में विष्णु और कृष्ण का, वट वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और कुबेर का वास माना जाता है । इस अवसर पर बख्शीश गिरधर, वीरेंदर जिंदल, सतपाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रवेश चुघ, सुरेश ड्रोलिया, हरीश चावला, प्रवीण प्रजापति, संजय भार्गव, राकेश बंसल, सीमा सिंगला, रूबी जिंदल आदि सदस्य उपस्थित रहे ।