(Kaithal News) कैथल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान मतदाताओं को स्वीप अभियान के तहत वोट की महत्वता के बारे में जागरूक करें। लोकतंत्र में वोट डालना बहुत ही महत्वपूर्ण व देश व प्रदेश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना भी है। सभी मतदाता लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपनी आहूति जरूर डालें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्वीप अभियान के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों व शिक्षण संस्थानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वीप यानि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में शिक्षण संस्थान महत्वपूर्ण कड़ी है।
सभी अपने-अपने संस्थानों में पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि करवाकर निरंतर जागरूक करने का कार्य करें। इसके साथ-साथ आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैलियां भी निकाली जा सकती है। अपने-अपने संस्थानों में एंबैसडर के साथ-साथ एक-एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त करें। डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि बच्चों को यह भी प्रेरणा दें कि सभी अपने-अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। युवा पीढ़ी अपने पंसदीदा उम्मीदवार को वोट डाल सकती है। इतना ही नहीं उनके पास नोटा का भी विकल्प है, इसलिए सभी को मतदान के दिन मतदान केंद्रों में पहुंचकर निष्पक्ष रहकर मतदान करना चाहिए। सभी शिक्षण संस्थान अपने-अपने संस्थानों में मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश देने वाले पोस्टर जरूर लगाएं। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि मतदान की इस प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर भाग लें, ताकि जिला का मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर डीआईओ दीपक खुराना, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, डीईओ विजय लक्ष्मी, डीईईओ सरोज, नायब तहसीलदार चुनाव सुभाष चंद, प्रिंसीपल संजय गोयल, आरती गर्ग, राजेश सैनी, राजेंद्र, सोनिया, लक्षित जैन, मलखान सिंह, सुरेश कुमार, कुलदीप पुनिया, गिरिश, नरेश कुमार, संजय शर्मा, मनोज कुमार सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सभी स्कूल बसों में नियम कायदों अनुसार होनी चाहिए सभी व्यवस्थाएं
डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि सभी प्राईवेट स्कूल संचालक यह सुनिश्चित करें कि स्कूली बसों में नियम कायदों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल होनी चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। सभी स्कूल संचालक लगभग 10 दिनों में अपनी बसें चैक करवा लें। इसके बाद औचक निरीक्षण किया जाएगा। यदि कोई खामी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए भिवानी में की पैरामिलिट्री फोर्स तैनात