मनोज वर्मा, कैथल :

कैथल के पत्रकारों ने हरियाणा सरकार के मीडिया कार्डिनेटर रणदीप घण्गस को मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद पत्र सौंपा, जिसमें हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने के लिए धन्यवाद किया। मीडिया कोर्डिनेटर रणदीप घण्गस लघु सचिवालय स्थित जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सोनिया भी मौजूद रही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर पत्रकारों के हितों में कदम उठाकर कार्य कर रहे हैं, जो भी मांगे पत्रकारों द्वारा समय-समय पर उन्हें दी जाती है, वे उदार ह्दय से उन्हें पूरा करते हैं।

सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देकर बड़ा अच्छा कार्य किया है। इसके अलावा भी पत्रकारों को और अन्य सुविधाएं सरकार द्वारा निरंतर दी जा रही है, जिसके लिए मुख्यमंत्री का आभार है। हरियाणा सरकार द्वारा पहले भी पत्रकारों के हितों के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू की है जिनमें पत्रकारों को पैंशन देने का फैसला करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है और उसका श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस मौके पर नवीन मल्होत्रा, प्रदीप हरित, पंकज अत्रे, नसीब सैनी, जोगिंद्र कुंडू, मनोज मलिक, सूरजमल साहरण, सुनील राविश, सुखविंद्र सैनी, मोहन शर्मा, जसविंद्र, राजेंद्र, धर्म, विक्रम यादव, एआईपीआरओ कृष्ण कुमार, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।