कैथल : जय मां नैना देवी लंगर कमेटी खरकां ने लगाया वैक्सीन कैंप

0
650
Jai Maa Naina Devi Langar Committee
Jai Maa Naina Devi Langar Committee

मनोज वर्मा, कैथल :
कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जय मां नैना देवी लंगर कमेटी खरकां के सहयोग से गांव खरकां के पंचायत घर में कोविड-19 वैक्सीन कैंप लगवाया। जिसमे कैंप की सम्पूर्ण व्यवस्था जय मां नैना देवी लंगर कमेटी खरकां ने की। इस दौरान रैडक्रास काउंसलर एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला तारांवाली में कार्यरत शिक्षक गुरदीप उरलाना ने जय मां नैना देवी लंगर कमेटी के साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। कैंप में 150 ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई गई। कैंप में आने वाले लोगों को पहले सैनिटाइज करवाया गया और फिर सोशल डिस्टेंस के साथ पंक्तियों में बैठाकर वैक्सीन लगवाई गई। इस दौरान गुरदीप सिंह ने बताया कि भारत को कोरोना मुक्त बनाने के लिए हर नागरिक को वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। तभी हम इस महामारी से बच सकते हैं।

ए.एन,एम गुरप्रीत कौर ने ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा कि जब हम सबको वैक्सीन लगेगी, तभी हम अपने आप को और अपने परिवार को और समाज को सुरक्षित कर पाएंगे। अवसर पर काउंसलर शीशपाल ,काउंसलर सुदामा उरलाना, लखविंदर सिंह लखा (पंच), डा. मेजर सिंह वैध, बिट्टू प्रधान, हरदीश राम (लाला) उप प्रधान, ए.एन.एम.गुरप्रीत कौर, जसवीर कौर, हरदीप कौर, मनजीत कौर, डा. मेजर सिंह ,डा. ईकबाल सिंह, गुरनाम सिंह, मास्टर भूपिंदर सिंह खरका, मास्टर सुरजीत राम खरकां, मास्टर, सिमरनजीत टूरना, सुरेंद्र व आशा वर्कर लखविंदर कौर, बंसो देवी और शाभो देवी आदि मौजूद रहे।