कैथल: वृद्ध आश्रम और बाल उपवन का किया निरीक्षण

0
480

मनोज वर्मा, कैथल
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कत्याल ने वृद्ध आश्रम और बाल उपवन, सनातन धर्म मंदिर, कमेटी चौंक का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी ली। इसके साथ ही उनके खाने पीने और साफ -सफाई के बारे में जानकारी ली। वहां मौजूद वृद्धजनों और बच्चों से उनका हाल चाल जाना और उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। इसके साथ ही बाल आश्रम के मैनेजर को निर्देश दिए कि, आश्रम में रहने वाले और बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षा से संबंधित नियमों की पालना के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। सरकार द्वारा जितनी भी हिदायतें जारी होती हैं, उनकी भी पालना की जाए। ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को फैलने से रोका जा सके। इस औचक निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रजनी कौशल भी मौजूद रहे।