मनोज वर्मा, कैथल:
डीसी प्रदीप दहिया के निदेर्शानुसार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप- निदेशक डॉ. कर्मचंद के मार्गदर्शन में गुण नियन्त्रण निरीक्षक द्वारा खरीफ सीजन के लिए खाद की उपलब्धता हेतू खण्ड पूण्डरी व राजौन्द के खाद विक्रेताओं के खाद स्टॉक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद विक्रेताओं को यह निर्देश दिया गया कि सभी खाद विक्रेता खाद बेचते समय किसी भी प्रकार का कीटनाशक व दूसरे किस्म की अन्य खाद साथ में टैगिंग करके न बेचें। सरकार द्वारा तय किये गये मूल्य पर मशीन के माध्यम से ही खाद बेचना सुनिश्चित करें ताकि उपलब्ध खाद का सही आंकलन हो सके।

इसके साथ-साथ खाद विक्रेताओं को यह भी कहा गया कि क्रॉप डाईवर्सिफिकेशन स्कीम 2021 (खरीफ सीजन) में ”मेरा पानी मेरी विरासत” के अन्तर्गत धान की बजाये अन्य दूसरी फसलों की बिजाई करने के लिए किसानों को प्रेरित करें ताकि आने वाले भविष्य के लिए पानी की बचत की जा सके।