मनोज वर्मा, कैथल :
जनहित को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने हेतु आज इंडस पब्लिक स्कूल कैथल में स्वास्थ्य विभाग हरियाणा सरकार के सौजन्य से पहली एवं दूसरी डोज के लिए नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका पंजीकरण पहले ही आरंभ कर दिया गया था। कैम्प के दौरान मौके पर ही (आन द स्पाट) पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई और लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। मुख्यातिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैथल, डा. शैलेंद्र के साथ डा. प्रदीप, डा. कुशल, डा. नमिता, डा. अमित ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कैम्प में हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित दिये गए दिशा-निदेर्शों का पूर्णतया से पालन किया गया। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए डा. मीनाक्षी, डा. पंकज राविश, डा. दीपिका ने शिरकत की। विद्यालय के निदेशक अभिषेक सहारण ने कैम्प की सफलता पर सभी को बधाई दी। प्रधानाचार्या तनु पुनिया ने कैम्प की सफलता में बढ़-चढ़कर सहयोग देने वाले सभी वर्ग की सराहना की और खास तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिन्होंने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई का आभार प्रकट किया तथा साथ ही सभी को टीका (वैक्सीन) लगवाने के लिए प्रेरित किया ।