भव्य, शानदार और गरिमामयी होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

0
344
kaithal-independence-day-celebrations
kaithal-independence-day-celebrations
  • स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में होगा ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • पुलिस, होमगार्डस, एनसीसी, स्काऊट एंड गर्ल्ज गाईड की टुकड़ियां होंगी परेड में शामिल
  • स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को घर जाकर किया जाएगा सम्मानित

मनोज वर्मा, कैथल:
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाइन मैदान होगा। स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को घर जाकर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

13 से 15 तक मनेगा समारोह

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा उत्सव भी 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसके लिए भी संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियां पूरी रखें। डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित एक बैठक में संदर्भित विषय को लेकर आवश्यक निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर राष्ट्रीय ध्वजा रोहण मुख्यातिथि द्वारा किया जाएगा। इसके बाद परेड निरीक्षण होगा, फिर मुख्यातिथि का संबोधन होगा। इसके उपरांत मार्च पास्ट होगा और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। इससे पहले मुख्यातिथि द्वारा नगर के विभिन्न शहीद स्मारकों पर जाकर शहीदों को पूष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। पीटी शो, डंबल, लेजियम की भी प्रस्तुति भी होगी।

फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि मार्च पास्ट के लिए जिला पुलिस की प्लाटून, गृह रक्षी के साथ-साथ एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स, प्रजातंत्र के प्रहरी भी शामिल की जाए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल के साथ-साथ शहर में पूरी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यातिथि के लिए निरीक्षण जीप, राष्ट्रीय ध्वज तथा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हों। पुलिस विभाग समारोह के लिए मार्च पास्ट की तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि 5 से 8 अगस्त को रिहर्सल तथा 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि समारोह का सीधा प्रसारण की व्यवस्था विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए की जाए।

बैठक में ये लोग रहे शामिल

बैठक में एडीसी विरेंद्र सहरावत, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, नवीन कुमार, सुशील कुमार, डीएमसी कुलधीर सिंह, आरटीए गिरिश चावला, सीटीएम गुलजार अहमद, डीएसपी विवेक चौधरी, एसीईओ अमित कुमार, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, डीएचओ प्रमोद कुमार, कार्यकारी अभियंता केएस पठानिया, अरविंद रोहिला, जीएम रोडवेज अजय गर्ग आदि मौजूद रहे।