कैथल में कर्मचारियों ने उल्टे झाडू करके किया प्रदर्शन
मनोज वर्मा, कैथल:
नगरपालिका कर्मचारी संघ सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने कर्मचारियों की लंबित माँगों को लेकर ब्लॉक प्रधान महेंद्र बिड़लान की अध्यक्षता में उल्टा झाड़ू प्रदर्शन करते हुए जिला पालिका आयुक्त के नाम उनके प्रतिनिधि राजपाल को नोटिस सौंपा और लंबित मामलों बारे 16 अगस्त तक बातचीत करके समाधान करने को कहा। चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी तो 17 अगस्त को जिला सचिवालय पर विरोधस्वरूप काले झंडे लेकर जोरदार झाड़ू प्रदर्शन किया जायेगा।
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उपमहासचिव शिवचरण,सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव रामपाल शर्मा,जिला सहसचिव ओमपाल भाल व विक्की टाँक ने कहा कि 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए 16 तक आंदोलन स्थगित किया जाता है और यदि तब तक समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो, 17 को जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा। मुख्य माँगो में रात्रि के 65 सफाई कर्मचारियों का 7 महीने का बकाया वेतन जारी करवाना, रात्रि सफाई का नए सिरे से टेंडर जारी करते हुए इन सभी 65 सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर लेना,136 पे रोल के कर्मचारियों का बकाया एरियर ,डोर टू डोर के सफाई कर्मचारियों को डी सी रेट के अनुसार वेतन जारी करवाने, ठेकेदार द्वारा डकारा गया लगभग 30 लाख रुपये पिछला बकाया एरियर देने व ईएसआई व ईपीएफ समय पर जमा करवाने पुरे, सुरक्षा उपकरण देने ,सभी दारोगाओं की बीट पर महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय व स्टोर का प्रबंध करना, 30 मार्च के विभागीय पत्र के अनुसार कच्चे कर्मचारियों को समान काम , समान वेतन लागू करवाने, फायर व दफ्तर के सभी कर्मचारियों को हर महीने 4 डेटॉल साबुन व 1 लिटर सरसो का तेल देना व सभी कर्मचारियों को महीने की 7 तारीख तक वेतन का भुगतान करना व 75 सफाई कर्मचारियों को दप्तरो व जनप्रतिनिधियों के घरों की सफाई करवाने की बेगार को बंद करते हुए उनसे फील्ड में सफाई का काम लेना ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि काफी समय बीत जाने के बाद भी 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 के संगठन के साथ विभागीय मंत्री द्वारा किए गए समझौते को अभी तक लागू नहीं किया गया है, जिसे लेकर पालिका कर्मचारियों में काफी रोष है। इसीलिए कल कर्मचारी भवन रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी योजना बनाते हुए आंदोलन तेज किया जायेगा,जिसकी पूरी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी।
इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारी संघ के ब्लॉक कैशियर जगदीश कुमार, फायर कर्मचारी संघ के स्टेशन प्रधान मनोज कुमार व सुल्तान,हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के ब्लॉक सचिव सतपाल पांचाल,अनिल टाँक,दिनेश कुमार, गोरव टॉक, रामदेव,अमित कुमार, सुरेश कुमार, सीमा,सरोज रानी, रेखा रानी,बाबू दरोगा, सुरेन्द्र व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.