कैथल :इनसो स्थापना दिवस समारोह को लेकर युवाओं में भारी उत्साह, जिले से रोहतक पहुंचेंगे सैकड़ों युवा

0
343
jannanyak janta party
jannanyak janta party

मनोज वर्मा, कैथल :
5 अगस्त को रोहतक में होने वाले जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो के 19वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। वीरवार को जिलेभर से सैकड़ों युवा रोहतक पहुंचेंगे और एमडीयू में आयोजित इनसो के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। जजपा जिलाध्यक्ष रामफल मलिक ने बताया कि जननायक स्व. चौ. देवीलाल की नीतियों और इनसो संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला की प्रेरणा से बनाए गए संगठन इनसो का पांच अगस्त को स्थापना दिवस होता है और इस बार स्थापना दिवस रोहतक जिले में हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर जिले के छात्र वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और वीरवार को भारी संख्या में युवा रोहतक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि इनसो के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में छात्र हित में युवाओं की बेहतर शिक्षा, रोजगार समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। वहीं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत एवं इनसो संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रदेश भर से आए हजारों युवाओं को अपना संदेश देंगे।