कैथल: बी.आर.डी.एम.पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई हरियाली तीज

0
570
Kaithal
Kaithal

मनोज वर्मा, कैथल:
स्थानीय जींद रोड स्थित बी.आर.डी.एम.पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्री-प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं के लिए ‘पतंग बनाओ व सजाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया और मिडल व हाई कक्षाओं की छात्राओं के लिए ‘मेहंदी प्रतियोगिता’ और छात्रों के लिए ‘पतंग उड़ाने’ का प्रबंध स्कूल में किया गया। पहली कक्षा से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘स्क्रैप बुक पर पतंग’ बनाई व उसको विभिन्न प्रकार की सजावट की वस्तुओं से सजाया। इस प्रतियोगिता में के.जी. कक्षा से अयान और दीया,पहली कक्षा से निधि और शौर्य,दूसरी कक्षा से तनिष्क ,तीसरी कक्षा से परी और रेयांश,चौथी कक्षा से आर्यन व पांचवी कक्षा से ध्रुव और तन्वी को सबसे सुंदर स्क्रैप बुक सजाने पर प्रथम घोषित किया गया । मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक-दूसरे के हाथों पर विभिन्न डिजाईन की सुंदर-सुंदर मेहंदी लगाई । जिसमें छठी कक्षा से अन्वेक्षा और रीतू, एकता,यशिका ,सातवीं कक्षा से पूर्वा,दिव्या,सरोज,आठवीं कक्षा से मुस्कान ,कृतिका,मोनिका,नौवीं कक्षा से हंशिका और अनीता,तानिया,राधिका,दसवीं कक्षा से प्राची और महक,रिया,शिवांगी को क्रमश: प्रथम,द्वितीया व तृतीया घोषित किया गया । छात्रों ने पतंग उड़ाकर व झूला झूलकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। साथ ही संगीत की धुनों पर थिरककर विद्यार्थियों व अध्यापक-अध्यापिकाओं ने तीज महोत्सव का आनंद लिया । प्रधानाचार्य वरुण जैन ने बच्चों व अध्यापक-अध्यापिकाओं को तीज की शुभकामनाएं दी व उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि, त्यौहार हमारी भारतीय सभ्यता व संस्कृति को दर्शाते हैं । तीज का त्यौहार खुशहाली और हरियाली का प्रतीक है । कहावत के अनुसार तीज पर्व के बाद से सभी त्योहारों की शुरुआत होती है। जो मानसून के आगमन का संकेत देता है । विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को त्योहारों के महत्व का ज्ञान होता है । साथ ही उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी।