कैथल: घर एक मंदिर महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से धारावाहिक का प्रीमियम शुरू : बजरंग गर्ग

0
696
Ghar Ek Mandir With the grace of Maharaja Agrasen ji
Ghar Ek Mandir With the grace of Maharaja Agrasen ji

मनोज वर्मा, कैथल:
अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता ने बताया कि अग्रोहा धाम की प्रेरणा से नेशनल चैनल पर महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से घर एक मंदिर धारावाहिक का प्रीमियर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग द्वारा किया गया। जिसमें कुलदेवी माता लक्ष्मी जी व महाराजा अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के द्वारा रिबन काटकर, नारियल बधारकर व ध्वजारोहण करके धारावाहिक का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि घर एक मंदिर महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से धारावाहिक दिलचस्व कहानी लेकर आया है। इस कहानी में गरीब परिवार की लडक़ी जिसका नाम गेंदा है, वह महाराजा अग्रसेन जी की परम भक्त है। गेंदा बताती है कि मेरे सपनों में महाराजा अग्रसेन जी आते हैं। महाराजा अग्रसेन जी जो भी आदेश देते हैं, मैं वही काम करती हूं । गेंदा की शादी एक व्यापारी परिवार में हो जाती है। गेंदा मंदिर में भजन कीर्तन  करके महाराजा अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना करती है और सभी को कहती है कि, महाराजा अग्रसेन जी की पूजा करने से माता कुलदेवी लक्ष्मी जी की कृपा सदा बनी रहती है और व्यापार फलता फूलता है और घर में हमेशा सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है।

गेंदा के पति व ससुराल पर काफी संकट आते हैं मगर गेंदा हिम्मत नहीं हारती। वह हमेशा ही महाराजा अग्रसेन जी की अराधना करती है। महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से गेंदा के ससुराल में सभी सकटों से मुक्ति मिलती है और परिवार पर कुलदेवी माता लक्ष्मी जी व महाराजा अग्रसेन जी की कृपा से परिवार रात-दिन तरक्की करता है। यह धारावाहिक परिवारिक धारावाहिक है। जिसे देखने से परिवार में आपसी भाईचारा बढ़ेगा और देखने वाला व्यक्ति महाराजा अग्रसेन जी के आदेशों पर चलकर उनकी प्रेरणा से ज्यादा से ज्यादा तरक्की करते हुए राष्ट्र व जनता की सेवा करना अपना धर्म समझेगा।  राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देशवासियों से अपील की है कि वह परिवार सहित यह धारावाहिक देख कर महाराजा अग्रसेन जी के आदेशों पर चलकर देश की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभाए। इस अवसर पर अग्रोहा धाम कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, जिला अध्यक्ष राम कुमार बंसल, शहरी प्रधान सचिन मित्तल, युव शहरी प्रधान विजय अग्रवाल, जिला उपप्रधान सुमित बंसल, गगन बंसल, मन्नी मंगला, कपिल मंगला, सक्षम बंसल, सुन्दर गोयल, शंटी बंसल, राकेश गर्ग आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।