कैथल: जिला सचिवालय परिसर में गरजी आंगनवाडी वर्कस

0
375
kaithal

मनोज वर्मा, कैथल
आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन संबंधित सी आईटीयू रजिस्ट्रेशन नंबर 1442 कैथल जिला कार्यक्रम अधिकारी के ऑफिस के सामने जिला सचिवालय में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कैथल जिले के तमाम आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर ने भाग लिया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता कविता जखोली, नेकी और मंच संचालन जिला सचिव नीतू ने किया। राज्य की महासचिव शकुंतला ने संबोधित करते हुए कहा कि, हमारे ऊपर बिना संसाधन दिए ऑनलाइन काम का दबाव बनाया जा रहा है। जो कि बिल्कुल गलत है।  सुपरवाइजर मैडम  द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर के नोटिस निकाले जा रहे हैं। शकुंतला ने कहा कि, हम यह कह रहे हैं, कि वह किस बिनाह पर हमारी वर्करों के नोटिस निकाल रहे हैं। ना तो सरकार ने हमें फोन दिया है, ना ही रिचार्ज, ना ही ट्रेनिंग। जोकि बिल्कुल गलत है और गलत को हम सहन नहीं करेंगे। शकुंतला ने कहा कि, हम बार-बार अधिकारियों को लिखकर दे चुके हैं। जब भी नोटिस निकलते हैं, नोटिस के जवाब में हम यही लाइने लिख कर देते हैं, कि हम काम करने से मना नहीं कर रहे। सरकार द्वारा हमें फोन दिए जाएं, रिचार्ज कराया जाए, ट्रेनिंग दिया जाए। तभी हम यह काम करेंगे। लेकिन फिर भी वर्करों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है और उनके नोटिस निकाले जा रहे हैं।

कभी उनकी सैलरी रोकने की धमकी दी जाती है, तो कभी टर्मिनेट करने की। इन सब तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन जिला सचिवालय में हुआ और जो यूनियन का डेलिगेशन है जिला कमेटी सभी मेंबर मैडम से बातचीत के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आश्वासन दिया कि, मैंने डीसी से बात की है। जब तक आप लोगों को फोन नहीं दिए जाते, आपके ऊपर काम का दबाव नहीं बनाया जाएगा और सभी मांगों पर पॉजिटिव रूप में बात हुई । इसके अलावा और भी कई मांगे जैसे सैंटरो की असेसमेंट विभाग द्वारा करवाना, ताकि वर्करों को सही किराया मिल सके और जो भी वर्कर मीटिंग में जाती हैं, उनका टीए डीए देने का वादा किया है। मैडम ने सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज के इस प्रदर्शन में चंद्रावती किसान, सुदेश किसान , कविता जखोली, सुनीता जखोली, रश्मि राजौंद, सरोज पटेल नगर, इंदिरा पटेल नगर, अंजू मटोर, रीना भुसले, सुखविंदर तारा वाली, कमल फरल आदि सभी वर्करों ने भाग लिया।