कैथल : पात्र परिवार को प्रति व्यक्ति दिया जाएगा नि:शुल्क 5 व 10 किलो गेहूं- डीसी

0
382

मनोज वर्मा, कैथल :

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि सरकार के निदेर्शानुसार जिले में 18 व 19 अगस्त को अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जाएगा। जिले में 451 डिपो धारक हैं जिनके जरिये 3 लाख 14 हजार 510 अन्न के बैग वितरित किये जाएंगे। जिले में पात्र लाभार्थियों की संख्या 1 लाख 22 हजार 662 है, पात्र परिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो व 10 किलो अन्न दिया जाएगा। कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी एडीसी सतबीर सिंह कुंडू को नियुक्त कर दिया गया है। नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी लाभार्थियों को राशन वितरण किया जाए। इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। यह बात उपायुक्त प्रदीप दहिया वीसी के माध्यम से उच्चाधिकारियों को जानकारी देते हुए बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड के मद्देनजर कहीं अन्न की कमी ना पड़ जाए, इस बात का ध्यान रखा जाए और जरुरतमंदों को नवंबर तक 5 किलो राशन अतिरिक्त दिया जाएगा। कोविड की वजह से निराशा का माहौल देखते हुए इसे अन्नपूर्णा उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। वीसी के बाद उपायुक्त प्रदीप दहिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थैलों की उच्च गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए व सभी पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाया जाए। आगामी 18 व 19 अगस्त को सभी राशन डिपो पूरे दिन खुले रहेंगे और लाभार्थियों को सुचारू रूप से नि:शुल्क राशन वितरण करेंगे। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अपने पूर्ण अधीनस्थ अमले के साथ सम्पूर्ण वितरण कार्य पर नजर रखेंगे ताकि किसी भी लाभार्थी को राशन प्राप्ति में कोई कठिनाई न हो। अगर कोई जिले से बाहर का व्यक्ति व प्रवासी है तो वो भी राशन ले सकता है। साथ ही 18 व 19 अगस्त को सभी अधिकारी अपने-अपने स्टेशन पर मौजूद रहेंगे, जबकि ग्राम सचिव व पटवारी वितरण कार्य में सहयोग करेंगे। इस बैठक में डीडीपीओ जसविंद्र सिंह, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक प्रमोद शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, डीआईपीआरओ सोनिया, डीआईओ दीपक खुराना, प्लानिंग अधिकारी विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।