मनोज वर्मा, कैथल:
पुलिस ने शनिवार की रात मटौर रोड कलायत पर दबिश देकर कुख्यात गिरोह के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तीन अवैध पिस्तौल, सात कारतूस, दो तलवार तथा चोरीशुदा बाइक बरामद करने के अतिरिक्त करीब तीन वर्ष पूर्व हथो जिला जींद स्थित एक पट्रौल पंप पर डकैती तथा फतेहाबाद से बाइक चोरी की वारदातों का खुलाशा किया गया है। गिरोह सरगना के खिलाफ विभिन्न जिलों में करीब 13 अन्य जघन्य मामले दर्ज है। चारों आरोपी रविवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे गहनता पूर्वक व्यापक पूछताछ की जा रही है। सीआईए-1 परिसर में आयोजित प्रैस वार्ता दौरान डीएसपी एईसी दलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में हैडकांस्टेबल तरसेम कुमार, एचसी मनीष कुमार, एचसी अजीत सिंह, एचसी जसबीर सिंह, एचसी जगबीर सिंह तथा सिपाही हरीश कुमार व कांस्टेबल संदीप कुमार की टीम सांयकालीन गश्त दौरान अपराधियों की धरपकड के लिए रामगढ मोड़ कलायत के पास मौजुद थी। सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि कलायत से मटोर रोड पर बंद पड़े एक पुराने मिट्टी के तेल के पंप के पास चार संदिगध युवक एक मोटर साईकिल के साथ किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने की नीयत से खड़े है, जो अपने साथ खतरनाक हथियार लिये हुए है। पुलिस द्वारा सतर्कता, मुस्तैदी तथा बहादूरी का परिचय देकर मटोर रोड़ हाईवे ब्रीज से आगे दबिश दी गई। जहां बगैर नंबर प्लेट की मोटर साईकिल के पास खड़े चार संदिगध युवकों को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। काबु किये गए युवकों की पहचान सुनील उर्फ सोनु बाउ पुत्र सतपाल, सागर उर्फ विजय पुत्र रामफल, सहदेव पुत्र चुडिया राम तीनों निवासी मटौर तथा अनिल उर्फ मोंटी पुत्र बलजीत निवासी बाता के रुप में हुई। नियमानुसार कार्रवाई तहत जब पुलिस द्वारा युवकों की तलाशी ली गई तो सुनील के कब्जे से एक 315 बोर का लोडिड पिस्तौल व एक जिंदा कारतुस, सागर के कब्जे से एक 12 बोर लोडिड देसी पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतुस, सहदेव के कब्जे से एक 315 बोर का देसी पिस्तौल तथा 1 जिंदा कारतुस तथा अनिल के कब्जे से दो तलवार व 2 जिन्दा कारतुस सहित चारो आरोपियों के कब्जे से कुल 3 अवैध देसी पिस्तौल, 7 जिंदा कारतुस तथा 2 तलवार बरामद हुई।
आरोपियों के कब्जे से बरामद बगैर नंबर की स्पलैंडर बाईक बारे जांच करने पर यह मोटरसाईकिल आरोपियों द्वारा फतेहाबाद से चोरी किया हुआ पाया गया। थाना कलायत में मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को मौके पर पहुंचे सीआईए-1 पुलिस के सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह द्वारा शस्त्र अधिनियम तथा भादसं. की विभिन्न धाराओं तहत गिरफतार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि सीआईए-1 पुलिस द्वारा की गई गहन पुछताछ दौरान खुलाशा हुआ कि आरोपी सुनील, सहदेव तथा अनिल द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 23 अगस्त 2018 को कविता फिलिंग स्टेशन गांव हथो जिला जींद में पिस्तौल की नोक पर 60 हजार रुपए लुटने की वारदात को अंजाम दिया गया था। उन्होनें बताया कि गिरोह का सरगना सुनील उर्फ सोनू इससे पूर्व कुख्यात बिन्नी गिरोह से जुडा हुआ था, जिसके सफाए उपरांत अपने उपरोक्त तीनों अन्य साथियों के साथ मिलकर नया गिरोह बनाकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराग में था, जिसे सीआईए-1 पुलिस द्वारा समय रहते काबु करके उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी सुनील के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जिला व राजस्थान सहित करीब 13 अन्य लूट, चोरी, कातिलाना हमला, शस्त्र अधिनियम तथा अन्य जघन्य शिर्षक के मामले दर्ज है। उन्होनें बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन तहत जहां पुलिस अपराधियों पर निरंतर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त कर रही है, वहीं पर एसपी द्वारा बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों तथा अधिकारियों को नगद ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करके उनकी हौसलाफजाई की जा रही है, जिस कारण जिला पुलिस द्वारा अपराधियो पर उच्च मनोबल के साथ शिकंजा व लगाम कसी जा रही है। काबु किए गये उपरोक्त चारों आरोपी रविवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे गहनता पूर्वक व्यापक पूछताछ की जा रही है।