मनोज वर्मा, कैथल :
भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कलायत में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में देश के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया । इसी कड़ी में गोपाल सोशल फाउंडेशन कमालपुर के संस्थापक डॉ प्रियव्रत शर्मा को उनके द्वारा किए गए सामाजिक, धार्मिक व लोक भलाई के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। डा. प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, सहयोग व पर्यावरण के लिए काम कर रही है। संस्था ने इस वर्ष बीज बाल बनाकर पेड़ उगाने का प्रयास किया है। संस्था के अध्यक्ष ऋषिराम शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए टीम के सभी सदस्यों को इसका श्रेय दिया व बधाई दी और भविष्य में और अच्छा करने के लिए शुभ कामनाएं दी ।