कैथल: त्योहार एकता और भाईचारे का प्रतीक: गुरदीप उरलाना

0
396

मनोज वर्मा, कैथल:
रामथली में रेडक्रॉस काउंसलर एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला तारांवाली में कार्यरत शिक्षक गुरदीप सिंह ने रामथली में दुकानदारों को कोविड 19 सुरक्षा सम्बंधित नियम बताए। इन दिनों त्यौहारों का समय चल रहा है और त्यौहार एकता और भाईचारे का प्रतीक हैं। इसलिए कोविड 19 के समय हमें सभी त्योहार सतर्कता के साथ मनाने चाहिए। इन दिनों दुकानों पर तीज व रक्षाबंधन जैसे त्यौहारों को लेकर काफी भीड़ होती है। इसलिए हमें कोविड 19 को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है। हमें ग्राहकों को समान देने के बाद व पैसों का लेन देन करने के बाद हाथों को साबुन से धोना चाहिए या हाथों को सैनिटाइज करना चाहिए । हमें ग्राहकों से उचित दूरी रखनी चाहिए व मास्क अवश्य पहनना चाहिए। सभी दुकानदारों को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए । इस मौके पर काउंसलर शीशपाल सैर, दुकानदार अमनदीप सिंह, रांझा राम, पहलवान और गुरदीप उरलाना मौजूद रहे।