कैथल : जवाहर नवोदय की कक्षा छठी में प्रवेश हेतू परीक्षा 11 अगस्त : मुहर सिंह

0
321

मनोज वर्मा, कैथल :
जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम के प्रधानाचार्य मुहर सिंह ने बताया कि जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम की कक्षा छठी में प्रवेश हेतू आगामी 11 अगस्त को जिला के 16 परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए खंड के परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य / केंद्र अधीक्षक होने वाली प्रवेश परीक्षा की सुव्यवस्था हेतू निर्देश करेंगे।