कैथल : इनसो के स्थापना दिवस को लेकर लगाई कार्यकतार्ओं की ड्यूटी

0
375
Gave directions to the workers and imposed duty
Gave directions to the workers and imposed duty

मनोज वर्मा, कैथल :

छात्र संगठन इनसो के 19वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर यहां रेस्ट हाऊस में इनसो कार्यकतार्ओं व पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता इनसो जिला प्रधान शुभम गुप्ता ने की जबकि मुख्यातिथि के रूप में जजपा जिलाध्यक्ष रामफल मालिक व जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रणदीप कौल उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष रामफल मलिक व रणदीप कौल ने रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में होने वाले इनसो सम्मेलन को लेकर कार्यकतार्ओं को दिशा निर्देश दिए व ड्यूटी लगाई। बैठक में जजपा जिलाध्यक्ष रामफल मालिक ने बताया कि 5 अगस्त को जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों तथा डा. अजय सिंह चौटाला की प्रेरणा से बनाए गए संगठन इनसो का स्थापना दिवस है। इसको इस वर्ष रोहतक में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रणदीप कौल ने कि इनसो सिर्फ राजनीति नहीं करती बल्कि सामाजिक कार्यों भी करती है।

नेत्रदान शिविर, वृक्ष लगाना, सफाई अभियान आदि सेवा के परिकल्प चलाकर इनसो लोगों के बीच में रहती है। उन्होंने कहा कि समय समय पर छात्रों के हको की  लड़ाई लडऩा भी इनसो का प्रमुख कार्य है। इनसो जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने उपस्थित सभी कार्यकतार्ओं का भरोसा दिलवाया कि इनसो पहले से भी ज्यादा ऊर्जा के साथ काम करेगी और रोहतक में होने वाले 19वें स्थापना दिवस सम्मलेन में कैथल से हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। इस मौके पर उनके साथ हलका प्रधान चंद्रभान दयोरा, अवतार चीका, जगदीश दुब्बल, राजू पाई, जोगी राम निर्मल, युवा हल्का प्रधान विक्रम म्योली, हिम्मत सिरसल, मनदीप पाडला, दीपक निर्मल, निर्मल सिंह रसलपुर, सम्पूर्ण कोयल, पूर्व इनसो जिलाध्यक्ष दर्पण मित्तल, इनसो प्रदेश महासचिव जयबीर ढांडा, नरेश दलाल, कृष्ण बाजीगर, चरण सिंह, रतन चांदना, नरेंद्र बल्ली पाई, जसमेर बरसाना, बिंदर ढांडा, संदीपा क्योडक, सोनू शमार्कोटड़ा, दीपा नैन, रविश, भूपी क्योडक, बलविंदर सिंह, जय शर्मा, उमेश शर्मा, विनोद सैर, सतबीर गोपेरा, कृष्ण राणा, रंजीत उप्पल, भूपेंद्र सिंह, राजेश राणा फरल, शिव चेची, सुमित आदि उपस्थित रहे।