मनोज वर्मा, कैथल:
हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार के क्षेत्र में खुशखबरी व बेरोजगारी से दु:खी युवाओं को राहत देने वाली खबर है। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के लिए सरकार ने बहुत महत्वपूर्ण घोषणा की है। जिससे युवाओं को बहुत अधिक फायदा मिलेगा। यह जानकारी देते हुए जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो कि जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने बताया कि यह हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी है, कि सरकार ने निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष 200 रोजगार मेले आयोजित करने का लक्ष्य रखा है। इसके अन्तर्गत राज्य के प्रत्येक जिले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा प्रति तिमाही कम से कम एक रोजगार मेला या प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करना अनिवार्य किया जाएगा।
शुभम गुप्ता ने कहा कि यह सब हरियाणा के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने बताया कि राज्य की गठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और बेरोजगारी का खात्मा होगा। शुभम ने कहा कि युवाओं की पहली पसंद उपमुख्यमंत्री हैं और युवाओं की एकमात्र पार्टी जजपा है। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत से ही आज पार्टी ने प्रदेश ही नहीं देश भर में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी दुष्यंत चौटाला द्वारा युवाओं का पूरा मान सम्मान और अनेक प्रकार की सौगात दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक हरियाणा में जितने भी विकास के काम हुए हैं, उनका श्रेय प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को जाता है। इस मौके पर उनके साथ में अनेक युवा मौजूद रहे।