ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को जाएगा लिखा
Kaithal News (आज समाज) कैथल: बेवजह आरटीआई लगाकर सरपंच व अन्य सरकारी संस्थाओं को परेशान करने वालों को लेकर कैथल जिला परिषद ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया है। गत दिवस हुई कैथल जिला परिषद चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया है। जिसके तहत अब बेवजह आरटीआई लगाकर सरकारी रिकॉर्ड मांगकर ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जाएगा।

जिला परिषद द्वारा पास प्रस्ताव के तहत ऐसे लोगों के बारे में सूचना आयोग को भी पत्र भेजकर इन पर रोक लगाने की मांग की जाएगी। जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने बताया कि उनके पास कुछ गांवों के सरपंचों व ब्लॉक समिति के सदस्यों की शिकायत आई थी गांव के कुछ लोग आरटीआई के नाम पर उनको परेशान कर रहे है। गांव में चल रहे विकास कार्यों को रूकवा देते है।

सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ पास

चेयरमैन ने बताया कि इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हाउस की बैठक में सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए सर्व समिति से प्रस्ताव पास किया गया। जिसकी कॉपी डीसी कैथल के मार्फत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें : हरियाणा मानवाधिकार आयोग को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष