कैथल : सेवा संघ संस्था के 42 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त प्रदीप दहिया

0
579
Founder Shiv Shankar Pahwa welcoming Deputy Commissioner Pradeep Dahiya
Founder Shiv Shankar Pahwa welcoming Deputy Commissioner Pradeep Dahiya

मनोज वर्मा, कैथल :

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि सेवा संघ संस्था के अलावा अन्य शहर की विभिन्न संस्थाएं सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभा कर कार्य कर रही है। नि:सहाय लोगों का सहयोग करके पुण्य का कार्य कर रही हैं। संस्था द्वारा फिलहाल 29 परिवारों को चयनित करके वरिष्ठ नागरिकों हेतू मुफ्त में दोपहर का भोजन देने की पहल की है, जोकि सराहनीय है। संस्था को प्रशासन की तरफ से सहयोग मिलता रहेगा और हम उम्मीद करते हैं कि यह मुहिम सफल रहे और ऐसे परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाती रहे, जिन्हें जरूरत है। उपायुक्त प्रदीप दहिया मंगलवार को जवाहर पार्क स्थित सेवा संघ संस्था के 42 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एनएसएस वोलिंटियर्स रहा हूं और आप सभी अपने अंदर समाज सेवा का भाव जगाएं रखें।

Service union organization at Jawahar Park

सेवा संघ संस्था द्वारा समाज के सहयोग से कार्य किए जा रहे हैं। संस्था द्वारा रोगी सेवा योजना, रोगी सहायक उपकरण केंद्र, रोगी सेवा वाहन, रक्तदान शिविर, नेत्र दान केंद्र, छात्र सेवा योजना, सेवा संघ छात्रवृति एवं शिक्षा अभिभावक योजना, जल सेवा योजना, चेतना मानसिक दिव्यांग बाल प्रशिक्षण केंद्र, सामुहिक विवाह योजना, कृष्ट सेवा आश्रम आदि योजनाओं के माध्यम से जरूरतों की मदद की जा रही है, जोकि समाज हित के लिए बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। अन्य संस्थाएं भी सेवा संघ संस्था से प्रेरणा लेकर जरूरत मंदों की मदद कर सकते हैं। प्रशासनिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग से भी हर जरूरतमंद को भोजन, शिक्षा, मुफ्त ईलाज मिलता रहे। कोविड-19 की प्रथम व द्वितीय लहर में सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर कार्य किया है, जिससे संक्रमण रोकने में सफलता हासिल हुई है। सभी से अपील है कि संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मास्क, सोशल डिस्टैंस व वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं। संस्था द्वारा उपायुक्त प्रदीप दहिया को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।

संस्था के प्रधान व संस्थापक शिव शंकर पाहवा ने उपायुक्त प्रदीप दहिया का स्वागत करते हुए कहा कि यह संस्था 1980 से लगातार कार्य कर रही है। संस्था रक्तदान शिविर, भोजन उपलब्ध करवाना, जल सेवा योजना के अलावा अन्य योजनाओं के माध्यम से लोगों के सेवा के कार्य में लगी हुई है। संकट की घड़ी से लेकर अब तक संस्था द्वारा अनेक सामाजिक कार्य किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी समय-समय पर पूरा सहयोग मिलता रहा है। संस्था द्वारा शुरू की गई वरिष्ठ नागरिकों के लिए भोजन योजना हेतू 9896035213, 9812063111 पर संपर्क कर कोई भी जरूरतमंद दोपहर का भोजन प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर शिव शंकर पाहवा, एम.एस.शाह, मोहिंदर खन्ना, अरविंद चावला, सुभाष कथूरिया, अशोक भारती, मनोज कुर्रा, परवीन ढिल्लो, नरेंद्र निझावन, पंकज खेड़ा, पवन आहूजा, मदन खुराना, नरेश भारती, नरेश खरबंदा, हैप्पी टागरा, चंदर मलिक, सचिन धमीजा, नरेश कालरा इत्यादि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।