कैथल: अपनी मांगों के समाधान को लेकर चंडीगढ़ निदेशक कार्यालय में सौंपा मांग पत्र

0
369

मनोज वर्मा, कैथल:
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल ट्रेजरी एंड अकाउंट्स निदेशक कार्यालय सेक्टर 17 चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों से आज मिला। राज्य सचिव सतबीर गोयत व धर्मेंद्र ढांडा ने कई जिलों में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में खाली पड़े सैक्शन ऑफिसर के पदों को भरने बारे बात की, तो उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव फाइनेंस द्वारा सभी जिलों में सीनियर एकाउंट्स ऑफिसर को अकाउंट मैटर से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। अब किसी भी फाइनेंस से संबंधित समस्या का समाधान चाहे वह रिक्त पद पर किसी को अतिरिक्त कार्य देने की बात ह,ै वही नोडल अधिकारी करेंगे। जिससे जिलों में लंबे समय से लंबित एसीपी, मेडिकल व रिटायर होने वाले अध्यापकों की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जा सकेगा।