कैथल: शहर के प्रमुख समाज सेवियो ने कोरोना वैक्सीन शिविर का किया पूजा अर्चना कर उद्घाटन

0
499

मनोज वर्मा, कैथल:
श्री शिरडी साई शरणम् धाम संस्था द्वारा रविवार को कैथल के साई मंदिर के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तीसरे कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 654 लोगो ने वैक्सीन लगवाई। श्री शिरडी साई शरणम् धाम संस्था के अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा ने बताया कि साई मंदिर में आयोजित इस तीसरे वैक्सीन शिविर का उद्घाटन कैथल शहर के प्रमुख समाज सेवियों सुधीर मेहता, जगदीश बहादुर खुरानिया, विनोद मल्होत्रा, सचिन मित्तल, डा नीरज मंगला और राजिंदर सैनी ने साई बाबा की पूजा अर्चना के पश्चात किया। शिविर में आये मुख्यतिथियो ने कहा कि साई बाबा से श्रद्धालुओं द्वारा सच्चे मन से मांगी जाने वाली सभी मनोकामनाएं साई पूरी करते है। उन्होंने कहा कि साईं बाबा ने बड़े बड़े करिश्मे दिखाकर बड़ी बड़ी बीमारियों को पल भर में खत्म किया है। उन्होंने साई बाबा से यह भी प्राथेर्ना की कि वह अपनी कृपा पूरे विश्व की जनता पर करते हुए इस कोरोना महामारी को खत्म करे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने साई बाबा से पुरे विश्व में सुख शांति करने की कामना की।

उन्होंने बताया कि साई मंदिर के प्रागण में वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले पुरुष और महिलाओं की सुविधा के लिए बैठने और जलपान के व्याप्त प्रबंध किये हुए थे। सुबह से ही साई मंदिर में वैक्सीन लगवाने वालो का भारी संख्या में आना शुरू हो गया था। मल्होत्रा ने बताया कि कैथल जिला के सिविल सर्जन डा जयंत आहूजा ने स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल अफसर डा विपुल सिंघानिया की अगुवाई में दो टीमे साई मंदिर के कोरोना वैक्सीन शिविर में भेजी हुई थी। वैक्सीन लगवाने के लिए साई मंदिर में आने वाले लोगो ने वैक्सीन लगवाने के साथ साथ साई बाबा की पूजा अर्चना भी की। वैक्सीन लगवाने वाले लोगो ने कहा कि हमें साई मंदिर में वैक्सीन लगवाकर बड़ी आत्मिक शांति का अहसाह हुआ। साई मंदिर के सेवादारों ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगो की पूरी तरह से सहायता की। इस शिविर में श्री शिरडी साई शरणम् धाम संस्था द्वारा शहर के कई समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े लोगो को भी विशेष तोर पर आमंत्रित किया हुआ था। जिन में इंद्रजीत सरदाना, राज कुमार मुखीजा, प्रदर्शन परुथी, सुषम कपूर, शैली मुंजाल,सतीश राजपाल, नरेश बत्रा, राज कुमार कालरा, अजय मल्होत्रा उपस्थित थे। साई मंदिर में आयोजित तीसरे कोरोना वैक्सीन शिविर में साई मंदिर के अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा, मुख्य सलाहकार धर्मवीर भोला एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष मुकेश चावला, सचिव प्रवीण बिंदलिश उप प्रधान राम नारायण शर्मा , मैनेजर डॉ राकेश चावला, कोषाध्यक्ष यश पाल भंडुला, सह कोषाध्यक्ष आत्म प्रकाश मिड्डा सह सचिव अनीश गुप्ता, सह सलाहकार सुरेंद्र छाबड़ा, सेवादार नवीन खेतरपाल, बक्शीश गिरधर, जतिन गाँधी, कृष्ण सलूज, मनोज आनंद, अनिल सलूजा, लाजपत गुप्ता, नितिन गुगलानी,भारत भूषण खुराना, प्रकाश गंभीर, सी पी अरोड़ा, संजय खुराना, जगदीश पवार एडवोकेट, मनोज खुराना, संजय गर्ग,ललित ठकराल, रवि रावल, सुनील खुराना, सुशील रहेजा, टिम्मी मदान,मुकेश अरोड़ा, नरेश सेठ ,डा नीरज ढींगरा,विवेक खरबंदा ,महेंद्र कालड़ा,महेंद्र अरोड़ा, बिटू कालरा, मुख्य पुजारी पंडित विकास लेखवार, पंडित राजीव शर्मा अंकुश, हरीश हैप्पी टागरा, कर्ण साई, दीपक, गुरमीत, गगन, अखिलेश गाबा, रमनदीप, साहिल गाबा, अरमान, दीपक सलूजा, दीपक चौधरी, राजेश शर्मा, विनय टंडन, सोनू सुखीजा, सोनू साई, राजीव ढींगरा, राजू झाम, बिटू मदान, रोबिन खुरानरा, हिमांशु सलूजा सहित अन्य ने जिला भर से आये श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
प्रसिद्व समाज सेवी सुधीर मेहता व नरेश बत्रा मंदिर प्रांगण में पूजा करते हुए व भाजप नेत्री शैली मुंजाल वैक्सीन लगवाते हुए।