कैथल: भाजपा आई टी सैल प्रमुख ने किया पौधा रोपण

0
347
Senior BJP leader Ved Prakash
Senior BJP leader Ved Prakash

मनोज वर्मा। भारतीय जनता पार्टी के पौधा रोपण महाअभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आज भाजपा जिला सह संयोजक व शक्ति केन्द्र प्रमुख वेद प्रकाश गर्ग के नेतृत्व में चंदाना गेट राम लीला ग्राउंड में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर कैथल शहरी मंडल उपाध्यक्ष सतीश गर्ग , गौरव जैसवाल , संदीप ठाकुर, नरेश बेदी,कमल ढुल, राहुल शर्मा, रमेश व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वेद गर्ग ने कहा कि ये एक प्रेरणा हम सभी के लिए कि मानसून में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना चाहिए। ताकि भविष्य की पीढिय़ों को स्वच्छ हरा भरा पर्यावरण मिल सके । पेड़ प्रकृति रूप से अक्सीजन निर्माण कर हमारी रक्षा करते हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि हम अधिक पेड़ लगाकर उनकी रक्षा करें ।