कैथल : भारत विकास परिषद ने बी. पी. एवं शुगर जाँच शिविर लगाया

0
446

मनोज वर्मा, कैथल: 
भारत विकास परिषद कैथल शाखा द्वारा सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत लाला लाजपत राय पार्क, मॉडल टाउन में प्रात: बी. पी. एवं शुगर जाँच शिविर लगाया गया । प्रेस सचिव डॉ. अभिषेक गोयल ने बताया कि, इस शिविर में 150 के करीब लोगों का बी. पी. एवं शुगर जांचा गया ।  डॉ. सुभाष गोयल, डॉ. राजेंद्र ठकराल, डॉ. सतपाल शर्मा, डॉ. संजीव बंसल और  डॉ. बाल कृष्ण मक्कड़ ने बी. पी चेक किया। वहीँ संजय भार्गव, शमशेर और गौरव गोयल ने शुगर की जाँच की । शिविर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया । उन्हें प्रतिदिन व्यायाम करने और सैर करने की सलाह दी गयी ।

भाविप प्रधान  रामपाल सिंगला ने कहा कि स्वस्थ रहने की लिए हमें योग- व्यायाम करने चाहिए। क्योंकि स्वस्थ शरीर का होना अत्यंत लाजमी है । इसके बाद गोपाल गौशाला डोगरा गेट में गो – सेवा करते हुए गायों को हरा चारा, गुड इत्यादि डाला गया। भाविप के सदस्यों की ओर से 11000 रुपए की राशी गौ सेवा में दी गयी । गौ सेवा प्रकल्प के संयोजक सुदर्शन गर्ग ने कहा कि, गौमाता की रक्षा और सेवा से बढक़र कोई दूसरा महान पुण्य नहीं है । हमें नित्य प्रतिदिन भोजन बनाते समय सबसे पहले गाय के लिए रोटी बनानी चाहिये और गौग्रास निकालना चाहिये। सांस्कृतिक पखवाड़े के संयोजक बक्शीश गिरधर ने कहा कि, गाय हमारे जीवन से जुडी है।

उसके दूध से लेकर मूत्र तक का उपयोग किया जा रहा है। गौ मूत्र से बनी दवाएं बिमारियों को दूर करने के लिए रामबाण मानी जाती है। बक्शीश गिरधर ने सभी विभिन्न – विभिन्न प्रकल्पों के सह – संयोजकों और परिषद सदस्यों का परिषद की मूल भावना संस्कार, सेवा और सहयोग के अनुरूप कार्य करने और सहयोग देने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर जयपाल गुप्ता, डॉ. सतपाल शर्मा, डॉ. अभिषेक गोयल, प्रदीप शर्मा, नरेश मित्तल, प्रवेश चुघ, सुरेश ड्रोलिया, हरीश चावला, सुदर्शन गर्ग, सुमित मंगला, रमेश बंसल, प्रवीण प्रजापति, संजय भार्गव, डॉ. संजीव कुमार बंसल, राकेश बंसल, सीमा सिंगला, रूबी जिंदल, उषा चावला  आदि सदस्य उपस्थित रहे ।