कैथल: राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार के लिए 15 अक्तूबर तक आवेदन आमंत्रित

0
515
national bravery awrads
national bravery awrads
मनोज वर्मा, कैथल:
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों के साहसिक कार्यों को पहचान दिलवाने तथा अन्य बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। इस पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 6 वर्ष से 18 वर्ष होनी चाहिए तथा बहादुरी का कार्य एक जुलाई 2020 से 30 सितम्बर 2021 के बीच होना चाहिए। परिषद द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कारों हेतू आगामी 15 अक्तूबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि पुरस्कार के लिए भेजी जाने वाली सिफारिशों हेतू बहादुरी के कार्य का लगभग 250 शब्दों में वर्णन, जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र, समाचार पत्र या पत्रिका की कटिंग, एफआईआर अथवा पुलिस डायरी आदि संलग्र किया जाना अनिवार्य है। इन पुरस्कारों में भारत पुरस्कार, गीता चौपड़ा पुरस्कार, संजय चौपड़ा पुरस्कार, बापू गया धानी पुरस्कार एवं सामान्य श्रेणी के पुरस्कार शामिल हैं। इस बारे में अधिक  जानकारी के लिए कार्यालय जिला बाल कल्याण अधिकारी में सभी कार्य दिवसों में सम्पर्क कर सकते हैं।