कैथल : बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रशासन कर रहा कार्य : विधायक लीला राम

0
335
With the help of villagers and administration, water was extracted
With the help of villagers and administration, water was extracted

मनोज वर्मा, कैथल :

विधायक लीलाराम ने गांव क्योडक में ओवरफ्लो हुए बरसाती पानी को निकालने के लिए  ग्रामीणों व प्रशासन के सहयोग से पानी निकलवाया। लीला राम ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर स्वयं लोगों को समझाकर बरसाती पानी निकलवाया। उन्होंने कहा कि बरसात ज्यादा होने के कारण गांव क्योडक में सडक के ऊपर ज्यादा पानी होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। पानी निकासी न होने के कारण उन्होंने स्वयं प्रशासन को लेकर कैथल एसडीएम संजय कुमार ने मौके पर जाकर सडक के दोनों साइड नाला खुदवाया और पानी निकासी का रास्ता खुलवाया। लीलाराम ने कहा कि अधिक बरसात होने के कारण कई गांव और शहर के कई वार्ड में पानी ज्यादा हो गया है जिसके कारण लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि  शहर और गांव में पानी निकासी को लेकर के सुचारू रूप से काम चल रहा है और आने वाले दिनों में हलके के कई गांव में रिचार्ज बोर और पाइप लाइन दबाने का काम किया जाएगा। विधायक ने कहा कि अबकी बार भगवान की कृपा से अच्छी बरसात हो रही है। अच्छी बरसात से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। जिन गांव में पानी ज्यादा हो गया है प्रशासन के सहयोग से उस पानी को निकाला जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ हरपाल शर्मा, भाग सिंह खनोदा,  रामकुमार नैन, राम सिंह खेड़ा, नरेश मित्तल, पवन कुमार, पाला पंच व सेठ पाल भी मौजूद रहे ।